राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत निधि उपयोग में दिल्ली पिछड़ी
पर्यावरण और पारिस्थितिकी
29-Nov-2024
चर्चा में क्यों?
दिल्ली को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत फंड के उपयोग के मामले में सबसे निम्न पाँच शहरों में रखा गया है। फंड का 68% हिस्सा न उपयोग करने के कारण, वायु प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद ने भी फंड के दुरुपयोग की जानकारी दी है। 2025-26 तक पार्टिकुलेट मैटर प्रदूषण (PM10) को 40% तक कम करने के लक्ष्य को हासिल करने में कई बाधाएँ आ रही हैं, जिनमें आवंटित फंड का कम उपयोग, प्रदूषण स्रोतों के अध्ययन में देरी और वायु गुणवत्ता लक्ष्यों की प्राप्ति में असंगत प्रगति शामिल है।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) क्या है?
- लॉन्च तिथि: जनवरी 2019
- उद्देश्य: वर्ष 2025-26 तक PM10 के स्तर में 40% की कटौती करना या राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) को पूर्ण करना।
- लक्षित शहर: गैर-प्राप्ति शहर (NAC)- जो वर्ष 2011 से 2015 तक राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को पूर्ण करने में विफल रहे।