करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

वैश्विक मामले

जर्मन एकता दिवस समारोह

    «    »
 03-Oct-2024

  • जर्मन एकता दिवस प्रतिवर्ष 3 अक्तूबर को मनाया जाता है । 
  • यह दिन जर्मन एकीकरण के स्मरण में मनाया जाता है, जब पूर्व जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य ने औपचारिक रूप से जर्मनी के संघीय गणराज्य में समाहित होने का निर्णय लिया था।

जर्मनी एकता दिवस का ऐतिहासिक महत्त्व 

  • 9 नवंबर 1989 को बर्लिन वाॅल गिर गई, जिससे शीत युद्ध की समाप्ति का संकेत मिला। 
  • एक वर्ष से भी कम समय बाद जर्मन एकीकरण हुआ। 
  • एकीकरण संधि पर 20 सितंबर 1990 को हस्ताक्षर किये गये। 
  • संधि में 3 अक्तूबर को जर्मनी का राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। 
  • इस संधि ने औपचारिक रूप से जर्मनी का विभाजन समाप्त कर दिया।