Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

26 मई, 2023

    «    »
 26-May-2023

    No Tags Found!

भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर 

  • यह एक उल्लेखनीय प्रगति है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहराते संबंधों को रेखांकित करती है। दोनों देशों ने ग्रीन हाइड्रोजन पर केंद्रित एक टास्क फोर्स की स्थापना के साथ-साथ प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी से संबंधित महत्त्वपूर्ण समझौतों पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किये।
  • सिडनी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के बीच आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर हुए।

'शासन आपल्या दारी' पहल का शुभारंभ

  • मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र सरकार 'शासन आपल्या दारी' ( सरकार आपके द्वार) नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है।
  • इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को एक केंद्रीकृत मंच के माध्यम से सरकारी योजनाओं और दस्तावेज़ो तक पहुँच प्रदान करना है। लगभग 75,000 निवासियों को लाभ पहुँचाने के क्रम में में गति लाने हेतु संबंधित ज़िला प्रशासन को अपने संबंधित क्षेत्रों में दो दिवसीय शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
  • इस अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम सतारा ज़िले में होगा, जो मुख्यमंत्री का गृह ज़िला होने के कारण महत्त्वपूर्ण है।

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, 2023

  • वर्ष 2023 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार पाने वाले जॉर्जी गोस्पोडिनोव प्रथम बुलगारिआई लेखक बन गये हैं । इन्हें यह पुरस्कार “Time Shelter” के लिये दिया गया है जिसका अंग्रेजी अनुवाद एंजेला रोडेल ने किया है। 
  • "Time Shelter" अंग्रेजी में अनुवादित होने वाली जॉर्जी गोस्पोडिनोव की चौथी पुस्तक है। यह उपन्यास "क्लिनिक फॉर द पास्ट" की अवधारणा पर आधारित है जिसमें अल्ज़ाइमर रोगियों के लिये विशिष्ठ उपचार पद्धति शामिल है।

केरल बना पूर्ण रूप से ई-गवर्नेंस वाला पहला राज्य

  •  केरल (दक्षिण भारत में स्थित एक राज्य) अपने आप को देश के पहले "पूर्ण रूप से  ई-गवर्नेंस राज्य" घोषित करके इस दिशा में इतिहास रचने की कगार पर है।
  • भारत में पहले पूर्ण साक्षर राज्य के रूप में अपने गौरव का लाभ उठाते हुए, केरल ने डिजिटल रूप से सक्षम समाज की स्थापना के लिये डिज़ाइन किये गए नीतिगत उपायों की एक विस्तृत शृंखला के माध्यम से यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
  • ज्ञान-संचालित अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देकर और 100% डिजिटल साक्षरता प्राप्त करके इस सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
  • इस परिवर्तन से केरल के सभी निवासियों को पारदर्शिता, समावेशिता के साथ सेवाओं तक व्यापक पहुँच का लाभ मिला है।

विश्व थायरॉइड जागरूकता दिवस, 2023

  • प्रत्येक वर्ष 25 मई को विश्व थायरॉइड दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। यह दिन सभी देशों के लिये महत्त्वपूर्ण है क्योंकि थायरॉइड रोग वैश्विक स्वास्थ्य चिंता का विषय है, जिसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके प्रभावों को समझने की आवश्यकता है।
  • 25 मई को यूरोपीय थायरॉइड एसोसिएशन (ETA) की स्थापना के कारण इस दिन को विश्व थायरॉइड दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • ETA इस दिन को मनाने वाला पहला संगठन था और बाद में वर्ष 2010 में अमेरिकन थायरॉइड एसोसिएशन (ATA) ने थायरॉइड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये इस तिथि के महत्त्व को प्राथमिकता देते हुए इस पहल का समर्थन किया।

गैर-स्वशासी क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह

  • संयुक्त राष्ट्र 25 मई से 31 मई तक की अवधि को "गैर-स्वशासी क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह" के रूप में मना रहा है।
  • इसे 6 दिसंबर, 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के तहत स्थापित किया गया था।  संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार "गैर-स्वशासी क्षेत्र" शब्द  एक ऐसे क्षेत्र को संदर्भित करता है, जहाँ के निवासियों ने अभी तक पूर्ण स्वशासन हासिल नहीं किया है।

नए संसद भवन में होगी ऐतिहासिक व पवित्र ‘सेन्गोल’ की स्थापना 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि संसद का नया भवन उसी घटना का साक्षी बनेगा, जिसमें आधीनम (पुरोहित) उस समारोह की पुनरावृत्ति करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी को सेन्गोल प्रदान करेंगे।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके ऐतिहासिक महत्त्व पर जोर देते हुए कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी के नज़दीक इस सुनहरे प्रतीक को स्थापित किया जाएगा।
  • उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह प्रतीक शुरू में भारत के पहले प्रधानमंत्री, जवाहरलाल नेहरू को प्रदान किया गया था, जो अंग्रेज़ों से भारतीय लोगों को सत्ता के हस्तांतरण का साक्षी था। इसके अतिरिक्त श्री शाह ने स्पष्ट किया कि यह प्रतीक जिसे "सेन्गोल" कहा जाता है, तमिल शब्द "सेम्मई" से लिया गया है जिसका अर्थ "नीतिपरायणता" से है।

हरि बुद्ध मागर ने कृत्रिम पैरों से विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट एवरेस्ट को फतह कर इतिहास रचा

  • युद्ध के दौरान अपने दोनों पैरों को गँवा चुके नेपाल के पूर्व गोरखा सैनिक हरि बुद्ध मागर ने कृत्रिम पैरों से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई को पूर्ण कर लिया है, जिसके बाद काठमांडू लौटने पर उनके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।  
  • हरि बुद्ध मागर ने हवाई अड्डे पर एकत्रित भीड़ को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया और स्वीकार किया कि यह उपलब्धि कई लोगों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई है।