CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 27-Mar-2025

भीम 3.0

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल ही में नई सुविधाओं के साथ डिजिटल भुगतान अनुभव को बढ़ाने के लिये भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) 3.0 लॉन्च किया है। 

भीम क्या है? 

  • भीम (BHIM) NPCI द्वारा विकसित एक UPI-आधारित डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन है। 
  • यह उपयोगकर्त्ताओं को मोबाइल फोन का उपयोग करके तत्काल धन हस्तांतरण करने की अनुमति देता है। 

भीम 3.0 की मुख्य विशेषताएँ 

  • बेहतर क्षेत्रीय पहुँच के लिये 15+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध। 
  • उपयोगकर्त्ताओं को आसानी से खर्चों की निगरानी और विभाजन करने की सुविधा देता है। 
  • कमज़ोर या अस्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ भी सुचारू लेनदेन सुनिश्चित करता है। 
  • निम्नलिखित के लिये रिमाइंडर भेजता है: 
    • लंबित बिल 
    • UPI लाइट एक्टिवेशन 
    • लो बैलेंस अलर्ट