आयुर्वेद दिवस 2024

विविध


 29-Oct-2024
  • भारत सरकार आयुर्वेदिक सिद्धांतों, औषधीय जड़ी-बूटियों और जीवनशैली प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) को आयुर्वेद दिवस मनाती आ रही है।   
  • इस वर्ष यह दिवस लगातार नौवीं बार 29 अक्तूबर 2024 को मनाया जा रहा है । 
  • थीम 2024: यह “वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार”  थीम के तहत 150 से अधिक देशों को एक साथ लाता है । 

मुख्य उद्देश्य  

  • गैर-संचारी रोगों (Non-Communicable Diseases- NCD) और रोगाणुरोधी प्रतिरोध का मुकाबला करना। 
  • जलवायु परिवर्तन, वृद्धावस्था एवं मानसिक स्वास्थ्य, तथा पोषण संबंधी विकारों से संबंधित चुनौतियों का समाधान करना। 
  • निवारक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर ज़ोर देना। 
  • संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals- SDG) और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage- UHC) दृष्टिकोण का समर्थन करना। 
  • फोकस क्षेत्र: महिला स्वास्थ्य, कार्यस्थल कल्याण, स्कूल कल्याण कार्यक्रम, खाद्य नवाचार। 

आयुर्वेद 

  • यह चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। 
  • यह समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिये शरीर, मन और आत्मा में संतुलन प्राप्त करने पर केंद्रित है। 
  • यह शब्द दो संस्कृत शब्दों से लिया गया है: “आयु”, जिसका अर्थ है जीवन और “वेद”, जिसका अर्थ है ज्ञान। इस प्रकार, यह “जीवन के ज्ञान” को दर्शाता है।