अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT 2.0)

विविध


 29-Nov-2024

AMRUT 2.0:

  • लॉन्च: 1 अक्तूबर, 2021 
  • AMRUT 2.0 के प्रमुख केंद्रित क्षेत्र: 
    • जल निकायों का पुनरुद्धार 
    • हरित स्थलों और पार्कों का विकास 
    • जल के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के लिये प्रौद्योगिकी उप-मिशन, मिशन के अन्य घटक हैं। 
  • बजट परिव्यय: ₹2,99,000 करोड़ (पाँच वर्षों के लिये ₹76,760 करोड़ का केंद्रीय हिस्सा सहित)। 

नोट:

AMRUT के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाएँ लंबी अवधि वाली बड़ी बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ हैं।

AMRUT: 

  • लॉन्च: 25 जून, 2015 
  • AMRUT मिशन का उद्देश्य:  
    • यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक घर को जल की सुनिश्चित आपूर्ति के साथ नल और सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध हो। 
    • हरियाली और पार्क जैसे खुले स्थानों का विकास करके शहरों का मूल्य बढ़ाना। 
    • सार्वजनिक परिवहन को अपनाकर या गैर-मोटर चालित परिवहन के लिये सुविधाओं का निर्माण करके प्रदूषण को निम्न करना। 
  • बजट परिव्यय: वित्त वर्ष 2015-16 से वित्त वर्ष 2019-20 तक पाँच वर्षों के लिये ₹50,000 करोड़।