आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दीपम - 2 निःशुल्क सिलेंडर योजना शुरू की
विविध
05-Nov-2024
चर्चा में क्यों?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम के ईदुपुरम में 'दीपम-2' योजना की शुरुआत की, जिसके तहत लाभार्थियों को सालाना तीन मुफ़्त LPG सिलेंडर दिए जाएँगे। इस योजना की लागत सालाना 2,684 करोड़ रुपये है, जिसमें सब्सिडी सीधे खातों में जमा की जाती है। नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. मनोहर और केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू ने इस योजना की शुरुआत की और लाभार्थियों को पहला सिलेंडर वितरित किया।
योजना:
- इसका उद्देश्य महिलाओं को खाना पकाने के लिये लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) उपलब्ध कराना है।
- इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक खाना पकाने के तरीकों को खत्म करना है जो स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिये हानिकारक हो सकते हैं।
- इस योजना से राज्य के खजाने पर लगभग 2,684 करोड़ रुपए का बोझ पड़ने का अनुमान है।
- प्रत्येक लाभार्थी को 25 रुपए की केंद्रीय सब्सिडी को छोड़कर 876 रुपए मिलेंगे, जो बुकिंग के 48 घंटे के भीतर उनके खाते में जमा कर दिये जाएंगे।
- इसका लक्ष्य महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को समर्थन देते हुए खाना पकाने की प्रथाओं में स्थायी परिवर्तन लाना है।