भारत ने IDEAS के तहत पहली बार रुपया आधारित ऋण सुविधा शुरू की

वैश्विक मामले


 18-Oct-2024

चर्चा में क्यों? 

भारत ने 100 किलोमीटर पुरानी पानी की पाइपलाइनों को बदलने के लिये मॉरीशस को 487.60 करोड़ रुपए की ऋण सहायता (LOC) दी है। यह भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना (Indian Development and Economic Assistance Scheme- IDEAS) के तहत पहला रुपया-मूल्यवान ऋण है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रियायती शर्तों पर वित्तपोषित किया गया है। यह प्रस्ताव विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर द्वारा दिया गया था और मॉरीशस द्वारा स्वीकार किया गया था। यह पहल वैश्विक दक्षिण देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये भारत की प्रतिबद्धता को उज़ागर करती है। 

लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) क्या है? 

  • यह बैंकों द्वारा व्यक्तिगत या व्यावसायिक ग्राहकों को दी जाने वाली पूर्व निर्धारित ऋण सीमा है। 
  • ऋणकर्त्ता सीमा पूरी होने तक किसी भी समय धनराशि प्राप्त कर सकते हैं तथा पुनर्भुगतान के बाद पुनः ऋण ले सकते हैं (खुली LOC में)। 
  • यह सीमा ऋणकर्त्ता की ऋण-पात्रता के आधार पर निर्धारित की जाती है। 
  • जब तक ऋण सीमा पार नहीं हो जाती, तब तक धनराशि निकाली जा सकती है। 

भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना (Indian Development and Economic Assistance Scheme- IDEAS) 

  • उद्देश्य: विकास परियोजनाओं के लिये मित्र देशों को रियायती वित्तीय सहायता प्रदान करना। 
  • साझेदार संस्थान: ऋण आमतौर पर भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से वितरित किये जाते हैं। 
  • वैश्विक दक्षिण फोकस: इसका उद्देश्य बुनियादी ढाँचे के विकास को बढ़ावा देना और विकासशील देशों के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।