करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स

7 जून, 2024

    «    »
 07-Jun-2024

    No Tags Found!

NPCI और पेरू सेंट्रल बैंक ने UPI जैसी भुगतान प्रणाली हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये

  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पेरू में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू करने के लिये सेंट्रल रिज़र्व बैंक ऑफ पेरू (BCRP) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • इस साझेदारी से पेरू NPCI की तकनीक अपनाने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बन गया है और UPI ढाँचे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिये NIPL का किसी केंद्रीय बैंक के साथ यह दूसरा सहयोग है।

भारत ने इंडो-पैसिफिक आर्थिक ढाँचे के उद्घाटन में भाग लिया

  • भारत ने इंडो-पैसिफिक आर्थिक ढाँचे के उद्घाटन में भाग लिया।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में चल रहे इंडो-पैसिफिक आर्थिक ढाँचे के लिये समृद्धि (Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity- IPEF) स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम के उद्घाटन में भाग लिया।
  • प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने किया।
  • IPEF एक ऐसा मंच है जो क्षेत्र के शीर्ष निवेशकों, स्वच्छ अर्थव्यवस्था कंपनियों और स्टार्ट-अप को संधारणीय बुनियादी ढाँचे, जलवायु प्रौद्योगिकी तथा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश जुटाने के लिये एक साथ लाता है।

सुनीता विलियम्स पहली मानव-चालित परीक्षण उड़ान पर नए अंतरिक्ष यान को उड़ाने वाली पहली महिला बनीं

  • भारतीय मूल की NASA अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नए मानव-चालित अंतरिक्ष यान के पहले मिशन पर उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं।
  • वह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ स्टारलाइनर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिये प्रस्थान की तैयारी कर रही हैं।
  • सुनीता विलियम्स उड़ान परीक्षण की पायलट हैं जबकि विल्मोर मिशन कमांडर हैं।

सरबजोत सिंह ने ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता

  • भारतीय निशानेबाज़ सरबजोत सिंह ने जर्मनी के म्यूनिख में ISSF विश्व कप- 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • ISSF विश्व कप की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ ने वर्ष 1986 में ओलंपिक निशानेबाज़ी प्रतियोगिताओं में योग्यता हेतु एक समान प्रणाली प्रदान करने के लिये की थी।

समीर बंसल को PNB MetLife का CEO नियुक्त किया गया

  • PNB मेटलाइफ ने गुरुवार को कहा कि उसने समीर बंसल को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
  • वह वर्तमान में मुख्य वितरण अधिकारी और नेतृत्व टीम के सदस्य हैं जो आशीष श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024

  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 7 जून को मनाया जाता है।
  • यह दिवस खाद्य सुरक्षा के महत्त्व और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये खाद्य जनित खतरों को रोकने, पता लगाने एवं प्रबंधित करने की आवश्यकता को उजागर करने का दिन है।
  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस- 2024 की थीम है– “Food safety: prepare for the unexpected.”