5 जून, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 05-Jun-2024

विश्व पर्यावरण दिवस 2024

  • विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है।
  • इस दिन का उद्देश्य पारिस्थितिक परिवर्तन और संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
  • विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम है- ‘Land Restoration, Desertification, and Drought Resilience.’ अर्थात् भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और अनावृष्टि से निपटने की क्षमता।

स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के लिये एक संस्थागत ढाँचा बनाने की दिशा में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
  • राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय एक डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म है, जिसमें अंग्रेज़ी के अलावा 22 भाषाओं में 40 से अधिक प्रकाशकों के 1,000 से अधिक गैर-शैक्षणिक शीर्षक होंगे।
  • यह प्लेटफॉर्म NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार चार आयु समूहों (3-8, 8-11, 11-14 और 14-18 वर्ष) की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

नर सिंह और रोहिणी लोखंडे को दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला

  • नर सिंह और रोहिणी लोखंडे को अखिल भारतीय टेनिस संघ (All India Tennis Association- AITA) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट के लिये दिलीप बोस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • रोहिणी लोखंडे राष्ट्रीय खेल संस्थान से योग्यता प्राप्त करने वाली पहली महिला टेनिस कोच है।

सिद्धलिंग पट्टानाशेट्टी को गुडलेप्पा हल्लीकेरी पुरस्कार के लिये चुना गया

  • कवि और नाटककार सिद्धलिंग पट्टानाशेट्टी को गुडलेप्पा हल्लीकेरी मेमोरियल फाउंडेशन, होसरिट्टी (हावेरी ज़िला) द्वारा प्रतिष्ठित गुडलेप्पा हल्लीकेरी पुरस्कार 2024 के लिये चुना गया है।
  • वे इस पुरस्कार के 19वें प्राप्तकर्त्ता होंगे, जिसमें 25,000 रुपए की राशि और एक स्मृति चिह्न शामिल होगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिये टेली मानस सेल स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) तथा रक्षा मंत्रालय (MoD) के बीच पुणे में सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेंटल स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेली मानस का एक विशेष सेल स्थापित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए।
  • टेली मानस ज़िला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (DMHP) का डिजिटल विस्तार है जो व्यापक, एकीकृत और समावेशी 24/7 टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करता है।