करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति जोत दिवस की 450वीं वर्षगाँठ

    «    »
 18-Sep-2024

    No Tags Found!

श्री अमरदास जी के विषय में: तीसरे सिख गुरु

  • जन्म: 5 मई,1479
  • मृत्यु: 1 सितंबर, 1574

सिख धर्म में योगदान

  •  लंगर प्रणाली: गुरु अमरदास जी ने सामुदायिक रसोई या लंगर की प्रथा को स्थापित किया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी लोग, चाहे उनकी जाति या स्थिति कुछ भी हो, एक साथ बैठकर भोजन करें, जिससे समानता को बढ़ावा मिला।
  • आनंद कारज समारोह: उन्होंने सिख आनंद कारज (विवाह समारोह) की स्थापना की, जिसने विवाह आयोजित करने की सिख पद्धति को औपचारिक रूप दिया।
  • महिलाओं का सशक्तीकरण: गुरु अमरदास जी ने सती प्रथा (विधवा द्वारा आत्मदाह) और पर्दा प्रथा (महिलाओं का घूंघट करना) जैसी कुरीतियों की निंदा करके महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। उन्होंने समुदाय के भीतर लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया।
  • मंजी प्रणाली: सिख शिक्षाओं का प्रसार करने के लिये गुरु अमरदास जी ने मंजी प्रणाली की स्थापना की, जिसमें 22 प्रतिनिधियों (पुरुष और महिला दोनों) को मंडलियों का नेतृत्व करने और विभिन्न क्षेत्रों में सिख धर्म की शिक्षाओं का प्रसार करने के लिये नियुक्त किया गया।
  •  बावली साहिब: उन्होंने श्री गोइंदवाल साहिब (पंजाब) में श्री बावली साहिब का निर्माण कराया, जो सिख तीर्थयात्राओं और धार्मिक समारोहों के लिये एक महत्त्वपूर्ण स्थान बन गया।