Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

29 अप्रैल 2023

    «    »
 29-Apr-2023

    No Tags Found!

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये वैश्विक दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये वैश्विक दिवस मनाया जाता है ताकि वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की भलाई और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाले सामंजस्यपूर्ण और सुरक्षित कामकाजी माहौल को बनाए रखने के महत्त्व को प्रोत्साहित किया जा सके।
  • यह दिन 28 अप्रैल, 1971 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्मेलन के अनुमोदन का स्मरण दिलाता है।
  • कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये वैश्विक दिवस- 2023 की थीम “A safe and healthy working environment as a basic principle and right at work” है, जो कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण को एक अनिवार्य सिद्धांत तथा उनके अधिकार के रूप में सुरक्षित रखने के महत्त्व को रेखांकित करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने IFFCO के लिक्विड नैनो डी-अमोनिया फॉस्फेट को लॉन्च किया

  • भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा "विश्व का पहला लिक्विड नैनो DAP (Di-Ammonia Phosphate डाइ -अमोनिया फॉस्फेट) उर्वरक" को लॉन्च किया गया है।
  • भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Ltd -IFFCO) द्वारा विकसित इस अभिनव उत्पाद का उद्देश्य किसानों को उत्पादन लागत कम करने और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने में सक्षम बनाकर कृषि में क्रांति लाना है।
  • IFFCO के लिक्विड DAP नैनो की लॉन्चिंग भारत को उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण शुरुआत है।
  • तरल उर्वरक DAP की एक 500 मिलीलीटर की बोतल में 8% नाइट्रोजन और 16% फॉस्फोरस होता है जो पारंपरिक DAP के 50 किलोग्राम बोरी को प्रतिस्थापित कर सकता है।
  • इस पर ध्यान देने योग्य महत्त्वपूर्ण पहलू यह है कि जहाँ किसानों को DAP के एक 50 किलोग्राम बैग के लिये 1,350 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, वहीं 500 मिलीलीटर तरल DAP के बोतल की कीमत केवल 600 रुपये है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा उपकरण सेक्टर नीति को मंजूरी दी

  • चिकित्सा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयातित उपकरणों पर निर्भरता कम करने के लक्ष्य के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति का समर्थन किया गया है।
  • सरकार ने चिकित्सा उपकरणों के लिये PLI योजना के कार्यान्वयन की शुरुआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 4 चिकित्सा उपकरण पार्कों की स्थापना में भी सहायता प्रदान की है।
  • चिकित्सा उपकरणों के लिये प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (Production Linked Incentive - PLI) योजना के तहत 1,206 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें से अब तक 714 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

विश्व का पहला सामाजिक मुद्रा भुगतान कार्ड मुंबई में लॉन्च किया गया

  • विश्व के पहले सामाजिक मुद्रा भुगतान कार्ड (Social Currency Payment Card), जिसे WYLD कहा जाता है, को मुंबई में Visa के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।
  • यह प्लेटफॉर्म नियमित सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त करेगा, जिनमें केवल 1K फॉलोअर्स वाले लोग शामिल हैं, जो अपने इंस्टाग्राम फॉलोइंग का लाभ उठा सकेंगे और अपने नियमित खर्चों पर पर्याप्त कैशबैक अर्जित कर सकेंगे।
  • अपने बीटा-परीक्षण चरण के दौरान, यह प्लेटफाॅर्म वर्तमान में केवल पहले 5,000 उपयोगकर्त्ताओं को अपनी प्रतीक्षा सूची में आमंत्रण के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा, जिसमें 10,000 संभावित ग्राहकों की क्षमता है।
  • वर्ष 2021 में अपनी स्थापना के साथ, WYLD एक मोबाइल ऐप और भुगतान कार्ड है जो फिनटेक और मार्टेक की श्रेणियों के अंतर्गत आता है। यह इस धारणा पर संचालित होता है कि नैनो और माइक्रो सोशल मीडिया उपयोगकर्त्ता इस बाजार में वास्तविक व्यवधान उत्पन्न करते हैं।

विज्ञान और नवाचार पर सहयोग हेतु भारत और यूके के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

  • UK संसद में आयोजित यूके-इंडिया साइंस इनोवेशन काउंसिल की बैठक के दौरान विज्ञान और नवाचार पर सहयोग करने केउद्देश्य के साथ भारत और यूनाइटेड किंगडम द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए।
  • UK सरकार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता ज्ञापन विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
  • बैठक की अध्यक्षता ब्रिटेन के विज्ञान मंत्री जॉर्ज फ्रीमैन और भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की।
  • इस समझौते का उद्देश्य भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच विज्ञान में तेजी से और अधिक व्यापक सहयोग की सुविधा प्रदान करना है। इस सहयोग का लक्ष्य आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना, कुशल रोजगार के अवसर पैदा करना और दोनों देशों के साथ-साथ दुनिया भर में रहने वाले व्यक्तियों के लिये जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।
  • इसके अलावा, प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समझौते में दोनों देशों के बीच कुछ महत्त्वपूर्ण सहयोगों में रुकावटों को दूर करने की क्षमता है।

ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रघु राम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला

  • KIMS-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज के संस्थापक निदेशक, डॉ. रघु राम पिल्लारिसेट्टी को हाल ही में लंदन में आयोजित तेलुगु एसोसिएशन ऑफ लंदन (TAL) द्वारा आयोजित भव्य उगादी 2023 समारोह के दौरान 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ।
  • एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ, लंदन और उसके आसपास के 10,000 से अधिक तेलुगु भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूके की सबसे बड़ी तेलुगु चैरिटी संस्था TAL से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्त्ता भी हैं।

रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

  • टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) से सम्मानित किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
  • भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की कि रतन टाटा, टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन, को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनके योगदान के लिये ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) से सम्मानित किया गया है।
  • लगभग 17,000 कर्मचारियों के कार्यबल के साथ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या ऑस्ट्रेलिया में सभी भारतीय कंपनियों में सबसे अधिक है। रतन टाटा 2022 के लिये निर्धारित भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के दृढ़ समर्थक रहे हैं।

गोवा सरकार द्वारा तीन दिवसीय विरासत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

  • पर्यटन विभाग, गोवा सरकार द्वारा 28 से 30 अप्रैल तक उत्तरी गोवा के सालिगाओ गाँव में 'विरासत महोत्सव 2023' का आयोजन किया जाएगा।
  • पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, महोत्सव का उद्देश्य राज्य की परंपराओं, संस्कृति और कलाओं का प्रदर्शन करके गोवा में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
  • मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे और गोवा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष गणेश गांवकर की उपस्थिति में महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

Tata Motors और Cummins ने भारत में न्यून-से-शून्य उत्सर्जन वाले तकनीकी उत्पाद बनाने के लिये हाथ मिलाया

  • एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में, विद्युत प्रौद्योगिकी उद्योग की दिग्गज कंपनी कमिंस इंक ने आने वाले वर्षों में भारत में कम-से-शून्य उत्सर्जन वाले प्रौद्योगिकी उत्पादों की एक शृंखला का उत्पादन करने के लिये टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है।
  • कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कमिंस और टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) के बीच मौजूदा संयुक्त उद्यम के तहत TCPL ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (GES) नामक एक नई व्यावसायिक इकाई को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है। यह कदम भारत में न्यून-से-शून्य उत्सर्जन प्रौद्योगिकी उत्पादों के निर्माण के समझौते का हिस्सा है।

आर्य.एजी ने शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

  • अनाज वाणिज्य मंच आर्य.एजी ने किसानों और FPO के वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिये शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का खुलासा किया है।
  • इस व्यापार संवाददाता मॉडल साझेदारी के साथ आर्य.एजी, किसानों और FPO के लिये वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएगा और वेयरहाउस रसीद फाइनेंस के तहत शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से ऋण की पेशकश करेगा।