Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

28 अप्रैल 2023

    «    »
 28-Apr-2023

    No Tags Found!

दलाई लामा रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-1959 से सम्मानित हुए

  • 64 वर्षों की अवधि के बाद, तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को 1959 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुसाना बी अफान और फाउंडेशन की ट्रस्टी एमिली ए अब्रेरा ने हिमाचल प्रदेश के मैकलियोडगंज स्थित उनके आवास पर व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
  • अगस्त 1959 में, फिलीपींस में रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन ने तिब्बती समुदाय के अपने पवित्र धर्म की रक्षा के लिये साहसिक संघर्ष में उनके उल्लेखनीय नेतृत्व के लिये दलाई लामा को पहली अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की, जो उनकी संस्कृति और जीवन के तरीके का आधार है। दलाई लामा को तिब्बती समुदाय के अपने पवित्र धर्म की रक्षा हेतु साहसिक संघर्ष में उनके असाधारण नेतृत्त्व जो उनकी संस्कृति और जीवन सिद्धांत का आधार है, के लिये अंतर्राष्ट्रीय मान्यता के साथ सम्मानित किया।

तीसरे इन-पर्सन क्वाड समिट का ऑस्ट्रेलिया में आयोजन

  • 26 अप्रैल को, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने घोषणा की कि सिडनी में 24 मई को तीसरे इन-पर्सन क्वाड समिट की मेज़बानी की जाएगी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
  • अल्बनीज़ ने एक मुक्त, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की, जो संप्रभुता को महत्त्व देने के साथ सभी देशों की सुरक्षा एवं समृद्धि को प्राथमिकता देता है।
  • इसके अतिरिक्त, उन्होंने उल्लेख किया कि क्वाड नेता दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (Association of SouthEast Asian Nation - ASEAN) और प्रशांत द्वीप समूह फोरम जैसे अन्य क्षेत्रीय समूहों के साथ सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र को आयाम देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

ICT दिवस 2023

  • ICT दिवस अप्रैल के चौथे गुरुवार को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं एवं युवा महिलाओं को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उद्योग में करियर तलाशने, आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना तथा उन्हें सशक्त बनाना है।
  • यह दिन क्षेत्र में लैंगिक अंतर के विषय में जागरूकता बढ़ाता है, महिलाओं को ICT में करियर तलाशने के लिये प्रोत्साहित करके तकनीकी क्षेत्र में लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने के साधन के रूप में कार्य करता है।
  • 27 अप्रैल को मनाए जाने वाले इस वर्ष के आयोजन का विषय "डिजिटल स्किल्स फॉर लाइफ" है। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के अनुसार, आधुनिक समाज में ICT की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बावजूद, विश्व भर में महिलाओं का एक छोटा-सा हिस्सा ही ICT से संबंधित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विकल्प चुन पाता है।

प्रधानमंत्री ने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' के छठे संस्करण का उद्घाटन किया

  • कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 'वन अर्थ, वन हेल्थ' - एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया - 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन और संबोधन किया।
  • प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में पश्चिम एशिया, सार्क(SAARC), आसियान(ASEAN) और अफ्रीका के प्रतिभागियों के साथ-साथ विश्व भर के स्वास्थ्य मंत्रियों का स्वागत किया।
  • उन्होंने प्राचीन काल में भी भारत की समावेशी दृष्टि और स्वास्थ्य के प्रति राष्ट्र के सार्वभौमिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए एक भारतीय शास्त्र का हवाला दिया जो सभी के कल्याण का समर्थन करता है।
  • प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि वन अर्थ, वन हेल्थ इन मूल्यों की उद्देश्य पूर्ति करता है, एक व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसमें पेड़-पौधे, जीव-जंतु, मृदा और नदियों सहित पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य शामिल हैं।
  • उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिये भारत का लक्ष्य, केवल रोगों के उन्मूलन से परे सभी के लिये शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण को निहित करता है।

गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया जाएगा

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खुलासा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर 2023 में गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
  • यह घोषणा सावंत, राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा की बैठक के बाद की गई, जिसमें आयोजन की तैयारियों का आकलन किया गया था।
  • सावंत के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के आधार पर, उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्तूबर के लिये अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। दक्षिण गोवा जिले में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम उद्घाटन समारोह की मेज़बानी करेगा।

साइकिलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर पंकज सिंह निर्विरोध निर्वाचित किये गए

  • नोएडा से भाजपा विधायक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नैनीताल में वार्षिक आम सभा की बैठक में साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है ।
  • साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) साइकिलिंग स्पोर्ट्स के लिये भारत का शासी निकाय है, जिसे पूरे देश में साइकिलिंग स्पर्धाओं को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने और विनियमित करने की जिम्मेदारी है।
  • वर्ष 1946 में स्थापित CFI को साइकिलिंग के लिये वैश्विक शासी निकाय यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनेल (UCI) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

एसोसिएशन ऑफ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज़ के नए CEO

  • हरिहर मिश्रा ने एसोसिएशन ऑफ़ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज़ जो सभी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) के लिये प्रतिनिधि निकाय के रूप में कार्य करती है और आठ वर्षों से अधिक समय से परिचालन में है, के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer -CEO) के पद का कार्यभार संभाला है। अब तक, भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 ARC पंजीकृत किये हैं।
  • हरिहर मिश्रा वर्ष 1982 से 2004 तक भारतीय स्टेट बैंक के एक अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल के बाद वर्ष 2004 से, विभिन्न कार्यकारी और निदेशक स्तर की भूमिकाओं में एसेट रिकंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़े रहे हैं।

दुबई में वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी में भारत मंडप का उद्घाटन

  • दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. अमन पुरी ने दुबई में वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) में 'स्टडी इन इंडिया पवेलियन' का उद्घाटन किया।
  • इंडिया पवेलियन, जो 200 वर्गमीटर से अधिक फैले मंडप में 30 से अधिक विश्वविद्यालय और भारतीय उच्च शिक्षा के एडटेक हितधारक हैं।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के सहयोग से सेवा निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 26 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है।

रेल विकास निगम को दिया गया नवरत्न का दर्जा

  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को श्रेणी-I मिनीरत्न से नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) में पदोन्नति के लिये मंजूरी दे दी है।
  • RVNL, जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है, 13वां नवरत्न CPSE बन जाएगा, जो कंपनी को निवेश, संयुक्त उद्यम स्थापना और अन्य वित्तीय निर्णयों में अधिक स्वतंत्रता प्रदान करेगा।

अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया ने दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित किया

  • राज्य के सीनेटर निकिल सावल के एक ट्वीट के अनुसार, अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया ने दिवाली को आधिकारिक रूप से अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिये एक विधेयक पारित किया है।
  • सीनेटर ने ग्रेग रोथमैन को बिल पेश करने की अनुमति देने के लिये उनकी सराहना की और उन्हें सूचित किया कि कानून को 50-0 मतों के साथ सर्वसम्मत समर्थन मिला है।