Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

27 मई, 2023

    «    »
 27-May-2023

    No Tags Found!

AI सुपरकंप्यूटर 'ऐरावत'

  • जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग सम्मेलन (International Supercomputing Conference- ISC 2023) में शीर्ष 500 वैश्विक सुपरकंप्यूटिंग सूची के 61वें संस्करण की घोषणा की गई है।
  • पुणे में C-DAC में स्थित 'ऐरावत' नाम के AI सुपरकंप्यूटर ने विश्व भर में 75वीं प्रभावशाली रैंक हासिल की है।
  • इस उपलब्धि ने भारत को AI सुपरकंप्यूटिंग के क्षेत्र में एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। इस प्रणाली की स्थापना AI पर भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है।

गोवा ने उत्तराखंड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया 

  • गोवा और उत्तराखंड के सरकारी प्रतिनिधियों/अधिकारियों ने दोनों राज्यों में पर्यटन क्षेत्रों में सुधार लाने के उद्देश्य से एक सहयोगी साझेदारी स्थापित करने के लिये समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य यात्रा व पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना और क्रमशः गोवा एवं उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिये इन राज्यों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।

GRSE ने लॉन्च किया ‘गेन्स- 2023’

  • भारत में श्रेणी 1 मिनीरत्न कंपनी और प्रमुख रक्षा शिपयार्ड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड ने अपने स्टार्टअप के माध्यम से जहाज़ निर्माण में तकनीकी प्रगति करने की दिशा में अभिनव समाधानों के विकास की पहचान करने एवं उसे प्रोत्साहित करने के लिये एक अभियान की शुरुआत की है। 
  • इस अभियान के भाग के रूप में इस कंपनी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में GRSE त्वरित नवाचार पोषण योजना-2023 की शुरुआत की है, जिसे "GAINS- 2023" के रूप में भी जाना जाता है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमताओं का अधिक से अधिक सदुपयोग करना है जिससे जहाज़ डिजाइन और निर्माण क्षेत्र में वर्तमान तथा भविष्य की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान हो।

यूनानी चिकित्सा प्रणाली का उन्नयन

  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा भारत में यूनानी चिकित्सा सुविधाओं के प्रचार और उन्नयन के लिये केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Central Council of Research in Unani Medicine- CCRUM) और आयुष मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान ( National Institute of Unani Medicine- NIUM) बेंगलुरु में यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिये सहयोग किया जाएगा। 
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने केंद्र प्रायोजित योजना (CSS), प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत 45.34 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी है। इस योजना की सहायता से हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, सिल्चर और बेंगलुरु में यूनानी चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

एक्सिस बैंक ने 'सारथी' पेश किया 

  • भारत के शीर्ष निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने "सारथी" नामक पहला डिजिटल ऑनबोर्डिंग सिस्टम लॉन्च किया है।
  • यह अभिनव मंच व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर (EDC) या प्वाइंट ऑफ सेल (POS) सिस्टम का निर्बाध रूप से उपयोग करने में सक्षम बनाता है।
  • रियल-टाइम डेटाबेस, चेक और लाइव वीडियो सत्यापन के माध्यम से सारथी से आवेदन प्रक्रिया में तेजी आती है तथा व्यापारियों के लिये POS टर्मिनलों को त्वरित रूप से लागू करते हुए पेपरलेस ऑनबोर्डिंग की सुविधा मिलती है।
  • यह समाधान, एप्लीकेशन को संसाधित करने के केवल 45 मिनट के अंदर त्वरित इंस्टॉलेशन को सक्षम बनाता है।

SAMARTH अभियान

  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने लखनऊ में अमृत महोत्सव के तहत '50,000 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये SAMARTH अभियान' का आरंभ किया।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्तमान में आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में "50,000 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु  SAMARTH अभियान" को लागू किया जा रहा है।
  • 1 फरवरी, 2023 को शुरू हुए SAMARTH अभियान का संचालन 15 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा, जो मुख्य रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

Gupshup ने फीचर फोन के लिये UPI भुगतान पेश किया

  • संवादात्मक जुड़ाव मंच, Gupshup ने फीचर फोन उपयोगकर्त्ताओं के लिये GSPay नामक अपने मूल ऐप के माध्यम से UPI भुगतान पेश किया है। 
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से विकसित यह ऐप उपयोगकर्त्ताओं को डेटा या इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता को समाप्त करते हुए SMS या IVR-आधारित प्रणाली का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है।
  • Gupshup ने फीचर फोन उपयोगकर्त्ताओं के लिये सुरक्षित एवं विश्वसनीय लेनदेन सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक और NPCI द्वारा शुरू की गई तत्काल भुगतान प्रणाली UPI 123 Pay का प्रयोग किया है।
  • यह ऐप HMD ग्लोबल के साथ साझेदारी में नोकिया- 105 और नोकिया- 106 4G फीचर फोन के नवीनतम मॉडल पर उपलब्ध होगा, जिससे उपयोगकर्त्ता भुगतान करने के लिये QR कोड को स्कैन कर सकेंगे।