Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

27 अप्रैल 2023

    «    »
 27-Apr-2023

    No Tags Found!

SBI की स्टार्टअप शाखा मुंबई में खुली

  • भारत के सबसे बड़े ऋणदाता SBI ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्टार्टअप्स के लिये एक शाखा की शुरुआत की है, जो SBI की अब तक की चौथी और मुंबई में पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा होगी जबकि इसकी अन्य तीन शाखाएँ बेंगलुरु, चेन्नई और गुरुग्राम में स्थित हैं।
  • SBI के अनुसार नई शाखा स्टार्टअप ईको-सिस्टम में शामिल सभी व्यक्तियों के लिये एक हब के रूप में कार्य करेगी, जो शुरू से लेकर अंत तक व्यापक स्तर पर वित्तीय और सलाहकार समाधान प्रदान करेगी।

वैश्विक सैन्य व्यय में भारत चौथे स्थान पर

  • स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Stockholm International Peace Research Institute - SIPRI) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सैन्य व्यय करने वाला देश बन चूका है।
  • भारत ने चीन से लगी अपनी सीमाओं पर देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने एवं सैन्य बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के अपने प्रयासों को तेज़ कर दिया है।
  • वहीं सऊदी अरब पाँचवें स्थान पर है। दुनिया भर के सभी सैन्य खर्च का 63% हिस्सा इन पाँच देशों का है।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI):

  • SIPRI एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है जो संघर्ष, शस्त्रीकरण, आयुध नियंत्रण और निरस्त्रीकरण में अनुसंधान के लिये समर्पित है।
  • वर्ष 1966 में स्थापित, SIPRI नीति निर्माताओं, शोधकर्त्ताओं, मीडिया एवं इच्छुक जनता को खुले स्रोतों के आधार पर डेटा, विश्लेषण और अनुशंसाएँ प्रदान करता है। स्टॉकहोम में स्थित, SIPRI को नियमित रूप से दुनिया भर में सबसे सम्मानित थिंक टैंक में स्थान दिया जाता है।

नियोबैंक ज्यूपिटर ने NBFC लाइसेंस हासिल किया

  • नियोबैंकिंग क्षेत्र की एक स्टार्टअप ज्यूपिटर, ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company - NBFC) लाइसेंस हासिल किया है, जो इसे अपने स्वयं के फंड का उपयोग करके क्रेडिट की पेशकश करने की अनुमति देता है।
  • ज्यूपिटर का संचालन करने वाली अमिका फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Amica Financial Technologies Ltd.) के संस्थापक जितेंद्र गुप्ता ने बताया है कि फर्म NBFC परिचालन का नेतृत्त्व करने के लिये एक पेशेवर CEO को नियुक्त करेगी।

अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस उन लोगों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया जाता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी।
  • वर्ष 1986 में, चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण पूर्व सोवियत संघ के व्यापक क्षेत्रों में एक रेडियोधर्मी विकिरण फैल गया, जिसमें यूक्रेन, बेलारूस और रूसी संघ के वर्तमान क्षेत्र शामिल थे।
  • रेडियोधर्मी विकिरण ने इन तीन देशों में रहने वाले लगभग 8.4 मिलियन व्यक्तियों को प्रभावित किया।

प्रकाश सिंह बादल का निधन

  • अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में मोहाली में निधन हो गया।
  • उन्होंने एक गाँव के सरपंच के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और बाद में 30 वर्ष की आयु में पहली बार वर्ष 1957 में विधानसभा चुनाव लड़ा।
  • प्रकाश सिंह बादल 43 वर्ष की आयु में पंजाब के इतिहास में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने।

IIT मद्रास अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा

  • अफ्रीका में स्‍थापित होने वाला पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (IIT) तंज़ानिया में अक्तूबर में स्‍थापित होगा।
  • IIT मद्रास के 64वें स्थापना दिवस पर अपने अध्यक्षीय भाषण में इसके निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि IIT मद्रास, अक्तूबर 2023 तक कक्षाएँ शुरू करने की योजना के साथ ज़ांज़ीबार, तंज़ानिया में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा।
  • इस वर्ष की शुरुआत में, IIT मद्रास के पाँच प्रोफेसरों की एक टीम ने तंज़ानिया का दौरा किया और कैंपस शुरू करने पर विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की।

ज़िम्बाॅब्वे में पेश की जाने वाली स्वर्ण-समर्थित डिजिटल मुद्रा

  • ज़िम्बाॅब्वे मुद्रा के अवमूल्यन निपटने के लिये, रिज़र्व बैंक ऑफ ज़िम्बाॅब्वे (RBZ) ने सोने द्वारा समर्थित एक डिजिटल मुद्रा पेश करने की अपनी रणनीति का खुलासा किया है।
  • RBZ, एक डिजिटल गोल्ड टोकन जारी करेगा, जो एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा के रूप में कार्य करेगा जो RBZ में रखे गए सोने के भंडार द्वारा समर्थित होगा।
  • यह कदम ज़िम्बाॅब्वे डॉलर की छोटी रकम रखने वाले व्यक्तियों को टोकन के लिये अपनी मुद्रा का आदान-प्रदान करने और विनिमय दर में उतार-चढ़ाव से अपने आप को सुरक्षित करने में मदद कर सकता है।

बेल्जियम की फर्म अयोध्या में बायोडीजल परियोजना शुरू करेगी

  • बेल्जियम स्थित विटो कंपनी जल्द ही अयोध्या में कचरे से बायो-डीज़ल बनाने की परियोजना शुरू करने वाली है। मंदिर शहर अयोध्या को दो वर्ष के पायलट प्रोजेक्ट के लिये चुना गया है।
  • प्रारंभ में, पायलट योजना बायो-डीज़ल के निर्माण के लिये एक मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को नियोजित करेगी।
  • वीटो के अधिकारियों ने अयोध्या प्रशासन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और अयोध्या नगर निगम के अधिकारियों के लिये एक कार्यशाला आयोजित की।
  • कंपनी अपनी स्वयं की सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा स्थापित करने से पहले, निगम के स्वामित्त्व वाली सुविधा का उपयोग करेगी।
  • अयोध्या को पायलट प्रोजेक्ट के लिये इसलिये चुना गया है क्योंकि जनवरी 2022 में राम मंदिर के खुलने के बाद यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या में भारी उछाल आने की संभावना है।
  • राम मंदिर के निर्माण में शामिल संस्था श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रत्येक महीने कई लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया है, इससे और कचरा उत्पन्न होगा तथा कचरे का निस्तारण निगम के लिये एक प्रमुख मुद्दा होगा।