Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

27 जुलाई, 2023

    «    »
 27-Jul-2023

    No Tags Found!

कारगिल विजय दिवस, 2023

  • वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहसी और बहादुर भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष 26 जुलाई को देश भर में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन ऑपरेशन विजय की विजय का प्रतीक है, जो वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्त्वपूर्ण सैन्य उपलब्धि थी।
  • वर्ष 2023 में कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगाँठ है ।

'अकीरा' 

  • हाल ही में साइबरस्पेस में खोजा गया 'अकीरा' नाम का रैनसमवेयर वायरस सामने आया है।
  • इसका उद्देश्य आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी चुराना और डेटा को एन्क्रिप्ट करना है, जिससे व्यक्तियों पर अपनी फाइलों तक पहुँच वापस पाने के लिये फिरौती देने का दबाव डाला जा सके।
  • यह रैंसमवेयर विंडोज़ और लिनक्स-आधारित सिस्टम दोनों को लक्षित करके संचालित होता है।

मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023

  • प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिन का प्राथमिक उद्देश्य मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के महत्त्व के बारे में विश्व भर में जागरूकता बढ़ाना, उन्हें अद्वितीय, मूल्यवान वातावरण के रूप में पहचानना है।
  • यह दिन इन पारिस्थितिक तंत्रों के प्रबंधन, सुरक्षा और उपयोग में स्थायी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिये एक मंच के रूप में कार्य करता है।
  • यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन ने वर्ष 2015 में आधिकारिक तौर पर इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को अपनाया है।

कैनबिस मेडिसिन परियोजना

  • भारत में कैनबिस (भांग) से बनी दवाओं से कैंसर, डायबिटीज, मिर्गी व अन्य तंत्रिका संबंधी विकारों के उपचार हेतु .कैनबिस मेडिसिन की पहली परियोजना जम्मू में स्थापित की गई है।
  • इस परियोजना की अगुवाई वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (सीएसआईआर-आईआईआईएम) के वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही है. जिसे एक कनाडाई फर्म के साथ निजी सार्वजनिक भागीदारी में शुरू किया गया है, जिसमें लोगों के कल्याण हेतु  विशेष रूप से न्यूरोपैथी, कैंसर और मिर्गी से पीड़ित रोगियों के लिये कार्य करने की अपार क्षमता है।
  • सीएसआईआर-आईआईआईएम और इंडस स्कैन के बीच वैज्ञानिक समझौते पर हस्ताक्षर न केवल जम्मू और कश्मीर के लिये बल्कि पूरे भारत के लिये ऐतिहासिक था, क्योंकि इसमें उन विविध दवाओं का उत्पादन करने की क्षमता है, जिन्हें विदेशों से आयात किया जाता था। इस तरह की परियोजना से जम्मू और कश्मीर में बड़े निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

PSLV-C56

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C56 के आगामी प्रक्षेपण के संबंध में एक घोषणा की है।
  • इस मिशन का प्रक्षेपण 30 जुलाई को सुबह 6:30 बजे श्रीहरिकोटा के प्रतिष्ठित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा।
  • PSLV-C56  सिंगापुर के DS-SAR उपग्रह के साथ छह अन्य सह-यात्री उपग्रहों को ले जाएगा, जो इस उल्लेखनीय अंतरिक्ष प्रयास के महत्त्व को बढ़ाएगा।

हेली सम्‍मेलन 2023 

  • इस 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेलीशिखर सम्मेलन 2023) का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से संयुक्‍त रूप से किया गया। 
  • कार्यक्रम का विषय 'रीचिंग द लास्‍ट माइल: रीजनल कनेक्टिविटी थ्रू हेलीकॉप्‍टर्स एंड स्‍मॉल एयरक्राफ्ट' है।