पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 50% की छूट, ऑफर 28 से 31 दिसंबर तक वैध।




25 सितंबर, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 25-Sep-2023

पी. एम.-किसान योजना के लिये AI चैटबॉट

  • भारत में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने पी.एम.-किसान योजना के लिये एक AI चैटबॉट पेश किया है।
  • इस AI चैटबॉट का उद्देश्य किसानों को योजना के विवरण तक सुविधाजनक पहुँच प्रदान करना तथा उनके मुद्दों के समाधान को सुव्यवस्थित करना है, ताकि प्रक्रिया अधिक कुशल हो सके।

अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023′ का उद्घाटन किया। 
  • इस सम्मेलन का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। 
  • सम्मेलन का उद्देश्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के विभिन्न कानूनी विषयों पर सार्थक संवाद एवं चर्चा के लिये एक मंच के रूप में कार्य करना, विचारों व अनुभवों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना तथा कानूनी मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ समझ को मज़बूत करना है।

I2U2 समूह की संयुक्त अंतरिक्ष उद्यम की घोषणा 

  • भारत, इज़रायल,संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के I2U2 समूह (I2U2 Group) ने एक नए संयुक्त अंतरिक्ष उद्यम की घोषणा की है। 
  • इसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, संस्थानों और उद्यमियों के लिये एक अद्वितीय अंतरिक्ष आधारित उपकरण विकसित करना है। 

ज़ागोरोचोरिया यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल

  • यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने ग्रीस के ज़गोरी क्षेत्र को विश्व विरासत सूची में शामिल करने की घोषणा की है।
  • यह एपिरस में माउंट पिंडोस पर पारंपरिक, सुरम्य गाँवों का एक समूह, जो ज़ागोरोचोरिया (या ज़ागोरी के गाँव) के रूप में जाना जाता है।
  • यह निर्णय विश्व धरोहर समिति के 45वें सत्र में किया गया।
  • यह सत्र रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया गया था।

9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया, जो 11 विभिन्न राज्यों में संचालित होंगी।
  • 9 ट्रेनों के इस समूह में, भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल में हावड़ा और तमिलनाडु में चेन्नई के लिये दो ट्रेनें शामिल है।
  • प्रत्येक आठ कोच वाली इन सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों से देश की रेलवे कनेक्टिविटी में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।

पूर्वोत्तर के मिथुन को मिला ‘फूड एनिमल’ टैग 

  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आधिकारिक तौर पर मिथुन को  ‘फूड एनिमल’ टैग प्रदान कर दिया है। जिससे इसके व्यावसायिक उपयोग के लिए दरवाजे खुल गए हैं।
  • मिथुन को ‘फूड एनिमल’ के रूप में मान्यता और इसके माँस को एक वाणिज्यिक उत्पाद के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों से वास्तव में इस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण आर्थिक एवं सांस्कृतिक प्रभाव पड़ सकते हैं।

मिथुन 

  • मिथुन पूर्वोत्तर भारत में पाई जाने वाली एक मनोरम और सांस्कृतिक रूप से महत्त्वपूर्ण गोजातीय प्रजाति है। स्वदेशी समुदायों, पारिस्थितिक संतुलन एवं स्थानीय परंपराओं की आजीविका में इसकी भूमिका इसे अत्यधिक महत्त्व की प्रजाति बनाती है, जो संरक्षण एवं सतत् प्रबंधन प्रयासों की आवश्यकता है।
  • आमतौर पर "पहाड़ियों के मवेशी" के रूप में जाना जाने वाला मिथुन इस क्षेत्र में पर्याप्त सांस्कृतिक, आर्थिक एवं पारिस्थितिक महत्त्व रखता है।

एक्सिस बैंक ने  MSMEs के लिये ‘निओ फॉर बिज़नेस’  लॉन्च किया

  • एक्सिस बैंक ने ‘निओ फॉर बिज़नेस' ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
  • इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की बदलती ज़रूरतों को पूरा करना है।
  • यह डिजिटल सेल्फ ऑन-बोर्डिंग, थोक भुगतान, जी. एस. टी. अनुपालन चालान, भुगतान गेटवे एकीकरण, एंड-टू-एंड लेनदेन ट्रैकिंग, ऑटो सुलह, नकदी प्रवाह रिपोर्ट और आवर्ती संग्रह जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • भारत में वर्तमान में 65 मिलियन से अधिक MSMEs हैं, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान देते हैं।

वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष स्तरीय खेल बुनियादी ढाँचे की स्थापना के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप राजातालाब के गंजारी, वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी।
  • यह स्टेडियम कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।
  • प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर में काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में भाग लिया तथा प्रदेश में नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया।