पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 50% की छूट, ऑफर 28 से 31 दिसंबर तक वैध।




24 मई, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 24-May-2023

  अंतर्राष्ट्रीय ऑब्स्टेट्रिक फिस्टुला उन्मूलन दिवस-2023

  • प्रत्येक वर्ष 23 मई को प्रसूति फिस्टुला को समाप्त करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय ऑब्स्टेट्रिक फिस्टुला उन्मूलन दिवस मनाया जाता है, जो शिशु-जन्म के संकटपूर्ण परिणाम को चिह्नित करने पर केंद्रित है।
  • ऑब्स्टेट्रिक फिस्टुला (Obstetric fistula), गर्भवती महिला की योनी (जन्म नाल) और ब्लेडर के बीच एक असामान्य छिद्र को संदर्भित करता है जो तब हो सकता है जब एक महिला उचित चिकित्सा सहायता के बिना लंबे समय तक बाधित प्रसव पीड़ा से गुजरती है। प्रभावित महिलाओं के लिये इस स्थिति के गंभीर और स्थायी शारीरिक एवं सामाजिक परिणाम हो सकते हैं।
  • ऑब्स्टेट्रिक फिस्टुला को समाप्त करने के इस  अंतर्राष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य इस समस्या से बचाव एवं इसके उपचार हेतु जागरूकता को बढ़ावा देना और इससे प्रभावित लोगों को समर्थन प्रदान करना है।
  • यह मातृ स्वास्थ्य देखभाल निवेश में वृद्धि, उच्च गुणवत्ता प्रसूति देखभाल तक उचित पहुँच और ऑब्स्टेट्रिक फिस्टुला के पूर्ण उन्मूलन को समाप्त करने हेतु एक मंच के रूप में कार्य करता है।

राजस्थान में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभीज़िलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कार्यालयों का उद्घाटन किया।
  • श्री गहलोत ने गर्व से सूचित किया कि राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ विगत वर्ष  एक समर्पित शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित किया गया है।
  • विभाग ने इन सिद्धांतों में व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिये प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया है। उन्होंने जयपुर में आगामी गांधी संग्रहालय का भी उल्लेख कर कहा कि यह एक अनूठी संस्था होगी जहाँ लोग महात्मा गांधी के जीवन और उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के बारे में जान सकते हैं।

TCS द्वारा गूगल क्लाउड के साथ जेनरेटिव एआई (AI) साझेदारी की घोषणा 

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एक प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा फर्म, ने TCS जनरेटिव ए.आई. (AI) नामक एक पेशकश प्रस्तुत कर गूगल क्लाउड के साथ अपने गठबंधन को मज़बूत किया है।
  • यह साझेदारी विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले ग्राहकों के विकास और परिवर्तन को बढ़ावा देने वाले अनुरूप व्यावसायिक समाधान बनाने के लिये  गूगल क्लाउड की जनरेटिव AI क्षमताओं का उपयोग करने पर केंद्रित है।
  • अपने गहन  डोमेन ज्ञान एवं  अनुसंधान तथा नवाचार में पर्याप्त निवेश का लाभ उठाकर, TCS ने AI-संचालित समाधानों का एक व्यापक पोर्टफोलियो विकसित किया है।
  • इनमें AIOps, Algo Retail™, बेहतर विनिर्माण, डिजिटल ट्विन और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

पुरुषों की भाला फेंक खेल स्पर्द्धा में नीरज चोपड़ा  विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर 

  • 22 मई को, टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पहली बार पुरुषों की भाला भेंक/जेवलिन थ्रो खेल स्पर्द्धा  रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।
  • 22 मई को,  पहली बार टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक खेल स्पर्द्धा में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गए है जो उनके कैरियर की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।
  • अपने खेल  में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में 1455 अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ नंबर एक स्थान प्राप्त किया है।
  • इसके साथ ही वह ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे हो गये हैं। हालाँकि नीरज चोपड़ा शुरूआत में 30 अगस्त, 2022 को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए थे, जो कि नंबर एक  रैंकिंग प्राप्त करने से पूर्व तक,  लगातार विश्व विजेता रहे पीटर्स से पीछे चल रहे थे।

विश्व कछुआ दिवस-2023

  • प्रत्येक 23 मई को विश्व कछुआ दिवस  अमेरिकी कछुआ बचाव (ATR), एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा मनाया जाता है।
  • इस आयोजन का उद्देश्य कछुओं के तीव्रता से घटते आवासों के संरक्षण के बारे में जागरूकता में वृद्धि करना है।
  • इस वर्ष के विश्व कछुआ दिवस की थीम 'I Love Turtles,' है, जो इन उल्लेखनीय प्रजातियों के संरक्षण के तत्काल महत्त्व को रेखांकित करता है तथा उनके आवासों की निरंतर गिरावट के बीच उनके अस्तित्व को सुनिश्चित करता है।

भारत-इज़राइल जल प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 'भारत-इज़राइल जल प्रौद्योगिकी केंद्र' (CoWT) स्थापित करने हेतु इज़राइल के साथ समझौता किया है।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में जल संसाधन प्रबंधन और जल प्रौद्योगिकियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण मुद्दों का निपटान करना है।
  • दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा आशय पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर करना भारत के जल सुरक्षा संबंधी संयुक्त पहल के महत्त्व को रेखांकित करते हैं।

गरुड़ एयरोस्पेस एवं नैनी एयरोस्पेस द्वारा मेक इन इंडिया ड्रोन का निर्माण 

  • प्रमुख ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने एक सहयोगी विकास उद्यम स्थापित करने के लिये रक्षा मंत्रालय के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की सहायक कंपनी नैनी एयरोस्पेस के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य विविध अनुप्रयोगों के लिये गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा देश में ही एडवांस्ड प्रिसाईज़न ड्रोन के निर्माण को सुगम बनाना है।
  • यह संयुक्त प्रयास वर्ष 2024 तक 100,000 मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

स्पेसएक्स ने सर्वप्रथम सउदी अरब के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा

  • सउदी अरब ने कई दशकों के बाद अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
  • सउदी अरब सरकार द्वारा प्रायोजित, इस यात्रा में एक महिला स्टेम सेल शोधकर्त्ता रय्याना बरनावी, रॉयल सउदी वायु सेना लड़ाकू पायलट अली अल-कर्नी, कैनेडी स्पेस सेंटर के पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री जो इस दल का नेतृत्त्व कर रहे हैं, इस असाधारण यात्रा पर गए हैं।
  • ह्यूस्टन स्थित एक्सिओम स्पेस कंपनी की ओर से आयोजित स्पेसएक्स द्वारा निष्पादित मिशन का अत्यधिक महत्त्व है, यह लेख मिशन और इसमें सम्मिलित व्यक्तियों के महत्त्व केंद्रित है।