Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

20 जुलाई, 2023

    «    »
 20-Jul-2023

    No Tags Found!

SBICAPS ने राजय कुमार सिन्हा को MD और CEO नियुक्त किया

  • राजय कुमार सिन्हा को एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS), निवेश बैंकिंग शाखा और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूर्ण स्वामित्त्व वाली सहायक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उन्होंने अमिताव चटर्जी का स्थान ग्रहण किया है, जो अब एसबीआई के कॉर्पोरेट सेंटर में वाणिज्यिक ग्राहक समूह के प्रभारी उप-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।

भारत म्याँमार थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग

  • भारत-म्याँमार-थाईलैंड राजमार्ग एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारत, म्याँमार और थाईलैंड के बीच सड़क संपर्क स्थापित करना है। इस राजमार्ग की कुल दूरी लगभग 1,360 किमी (845 मील) है।
  • यह राजमार्ग भारत के मणिपुर में मोरेह से शुरू होता है, म्याँमार से होकर गुजरता है और थाईलैंड में माई सॉट पर समाप्त होता है।
  • इस राजमार्ग का प्रस्ताव सबसे पहले पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था और 2002 में भारत, म्याँमार और थाईलैंड के बीच एक मंत्री-स्तरीय बैठक के दौरान इसे मंज़ूरी मिली थी।
  • इस राजमार्ग का निर्माण वर्ष 2012 में शुरू हुआ और इसे कई चरणों में कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • प्रारंभिक खंड, जिसे भारत-म्याँमार  मैत्री सड़क के रूप में जाना जाता है, तमू/मोरेह में सीमा पर शुरू होता है और कालेम्यो तक फैला होता है, जो आगे कालेवा से जुड़ता है।

25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय दल ने 27 पदक जीते

  • बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2023 में 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य सहित 27 पदकों के साथ, भारत ने चीन और जापान के बाद समग्र रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
  • यह उल्लेखनीय उपलब्धि वर्ष 2017 में भुवनेश्वर में बनाए गए भारत के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देती है, जहाँ उन्होंने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक हासिल किये थे।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, 2023 में सिंगापुर पासपोर्ट शीर्ष पर

  •  सिंगापुर ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है। इंडेक्स के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट 192 वैश्विक गंतव्यों में वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति देता है। तीन यूरोपीय देश, अर्थात् जर्मनी, इटली और स्पेन, सूचकांक में अब दूसरे स्थान पर हैं। उनके पासपोर्ट 190 गंतव्यों तक वीज़ा-मुक्त पहुँच प्रदान करते हैं।
  • भारत वर्ष 2023 के लिये जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 80वें नंबर पर है।

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल

  • केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल का उद्देश्य सहारा समूह से जुड़े करोड़ों जमाकर्त्ताओं को अपना पैसा वापस लेने में मदद करना है।
  • सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल उन जमाकर्त्ताओं के वास्तविक दावों को संबोधित करने के लिये विकसित किया गया है, जिन्होंने सहारा समूह की सहकारी समितियों में पैसा निवेश किया था, जिसमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं।

अमेरिका ने भारत को 105 पुरावशेष सौंपे

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित एक प्रत्यावर्तन समारोह में तस्करी की गई 105 पुरावशेषों को भारत को लौटा दिया है।
  • भारत और अमेरिका भविष्य में सांस्कृतिक कलाकृतियों की अवैध तस्करी को रोकने के उद्देश्य से एक सांस्कृतिक संपत्ति समझौते पर सहयोग करने पर भी सहमत हुए हैं।
  • यह समझौता होमलैंड सिक्योरिटी सहित दोनों देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोगप्रदान करेगा, जिससे उनके द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होंगे।