Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

02 जून, 2023

    «    »
 02-Jun-2023

    No Tags Found!

विश्व दुग्ध दिवस, 2023

  • प्रत्येक वर्ष 1 जून  को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने वैश्विक दूध की खपत को प्रोत्साहित करने और इसके लाभों को उज़ागर करने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत की थी।
  • विश्व दुग्ध दिवस ,2023 की थीम है “पौष्टिक खाद्य पदार्थ और आजीविका प्रदान करने के साथ-साथ डेयरी अपने पर्यावरण पदचिह्न को कैसे कम कर रही है, यह प्रदर्शित करना।”

भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी सम्मेलन

  • विदेश मंत्रालय, भारत में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल और एशियाई संगम द्वारा संयुक्त रूप से मेघालय में भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में कनेक्टिविटी निवेश बढ़ाने के साथ ही नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के साथ मज़बूत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अवसरों की संभावनाओं का पता लगाना है।

भारत ने विश्व की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना को मंज़ूरी दी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये एक लाख करोड़ रुपए की योजना को मंज़ूरी दी है।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, भंडारण सुविधाओं की कमी के कारण अन्न की बर्बादी पर नियंत्रण कर किसानों को औने-पौने दामों पर अनाज बेचने से रोकना तथा आयात पर निर्भरता कम कर गाँवों में रोज़गार के अवसर बढ़ाना है। 
  • खाद्यान्न को उचित भंडारण सुविधाओं की कमी से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास में सरकार द्वारा देश के प्रत्येक ब्लॉक में 2,000 टन की क्षमता वाले गोदामों का निर्माण कर इसका समाधान करने की योजना बनाई गई है। 

BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक

  • ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) के विदेश मंत्रियों द्वारा रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष की शांति योजना तैयार करने एवं स्थानीय मुद्रा व्यापार समेत विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिये केप टाउन में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
  • बैठक की मेज़बानी दक्षिण अफ्रीका में की जा रही है, जो अगस्त में होने वाले आगामी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिये मंच तैयार करेगी।

भारत की जी.डी.पी. विकास दर 6.1% तक बढ़ी

  • वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान, भारत की अर्थव्यवस्था ने 6.1% की जी.डी.पी.  वृद्धि दर के साथ महत्त्वपूर्ण वृद्धि का प्रदर्शन किया है। 
  • यह वृद्धि मुख्य रूप से कृषि, विनिर्माण, खनन और निर्माण जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन से हुई है, जिसके परिणामस्वरूप 7.2% की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज़ की गई।
  • इस वृद्धि दर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को $3.3 ट्रिलियन तक पहुँचाने के लिये प्रेरित किया, जिससे आने वाले वर्षों में $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मंच तैयार किया है।

रेज़र-पे ने लॉन्च किया 'Turbo UPI'

  • रेज़र-पे (Razorpay) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेटवर्क के लिये 'Turbo UPI' नामक भुगतान समाधान का अनावरण किया है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक के सहयोग से, रेज़रपे का उद्देश्य उपयोगकर्त्ताओं के लिये भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है, जिससे वे चेक-आउट के दौरान तीसरे पक्ष के UPI ऐप पर पुन: निर्देशित (रीडायरेक्ट) किये बिना सीधे भुगतान कर सकते हैं।

सरकार कोल इंडिया में 3% तक की हिस्सेदारी बेचेगी

  • हाल ही में एक विनियामक फाइलिंग के अनुसार, भारत सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) तंत्र के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड में 3% तक की हिस्सेदारी बेचने की अपनी योजना की घोषणा की है।
  • OFS, 1 और 2 जून को खुदरा एवं गैर-खुदरा दोनों निवेशकों के लिये सुलभ होगा, जो प्रसिद्ध कोयला उत्पादक के शेयरों की बिक्री में भाग लेने का अवसर पेश करेगा।