19 अप्रैल, 2024
करेंट अफेयर्स
19-Apr-2024
विश्व धरोहर दिवस 2024
- विश्व धरोहर दिवस प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है।
- इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व, उनके अस्तित्त्व के संभावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
- विश्व धरोहर दिवस 2024 की थीम है– “Disasters & Conflicts Through the Lens of the Venice Charter.” अर्थात् वेनिस चार्टर के दृष्टिकोण से आपदाएँ और संघर्ष।
DRDO ने अंतरिक्ष का उद्घाटन किया
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने केरल में ध्वनिक लक्षण वर्णन और मूल्यांकन (SPACE) के लिये सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म नामक एक अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया।
- यह DRDO की नौसेना भौतिक और महासागरीय प्रयोगशाला द्वारा स्थापित किया गया है तथा इसे भारतीय नौसेना के लिये निर्धारित सोनार प्रणालियों हेतु एक प्रमुख परीक्षण एवं मूल्यांकन केंद्र के रूप में डिज़ाइन किया गया है।
सक्षम ऐप
- भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिये मतदाता पंजीकरण और चुनावी सेवाओं की सुविधा के लिये सक्षम ऐप लॉन्च किया है।
- यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को अनुकूलित सेवाएँ प्रदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करके मतदान प्रक्रिया को अधिक सुलभ और समावेशी बनाना है।
Apple और CleanMax ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिये सहयोग किया
- CleanMax ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिये Apple के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत CleanMax ने पूरे देश में छह औद्योगिक स्थलों पर 14.4 मेगावाट रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापित की है।
- अनुमान है कि इन प्रतिष्ठानों से उनके परिचालन जीवनकाल में लगभग 207,000 टन कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में कमी आएगी।