पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।




17 फरवरी, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 17-Feb-2024

वीरेंद्र बंसल को SBI कैपिटल मार्केट्स के MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया

  • SBI कैपिटल मार्केट्स (SBICAPS) ने वीरेंद्र बंसल को नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
  • पहले वह SBI के अमेरिकी परिचालन के लिये देश के प्रमुख थे, जिसमें न्यूयॉर्क, शिकागो, लॉस एंजिल्स, साओ पाउलो और वाशिंगटन डीसी में इसके कार्यालय शामिल थे।
  • केंद्रीय मंत्री ने बिहार में कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया
  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बिहार में कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने बिहार के बेतिया में कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया।

  • कालूघाट बिहार के सारण ज़िले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है।
  • 82.48 करोड़ रुपए में निर्मित IWT टर्मिनल से सालाना 77,000 TEU की क्षमता बढ़ेगी।
  • ये परियोजनाएँ माल और यात्रियों के बेहतर तथा सुगम परिवहन के माध्यम से बिहार के नदी समुदाय में सर्वांगीण आर्थिक समृद्धि लाएंगी।

निखिल जोशी को बोइंग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया

  • अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने निखिल जोशी को बोइंग डिफेंस इंडिया (BDI) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
  • वह भारत के रक्षा बलों के मिशन की तैयारी और आधुनिकीकरण को बढ़ाने के लिये BDI के वर्तमान तथा भविष्य के कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे।
  • पहले उन्होंने ईटन एयरोस्पेस के लिये कंट्री मैनेजर के रूप में कार्य किया था, जहाँ वे भारत में ईटन के बिजनेस पदचिह्न को बढ़ाने के लिये ज़िम्मेदार थे।

RBI और नेपाल राष्ट्र बैंक ने UPI-NPI लिंकेज के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स
  • स (UPI) तथा नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • इस समझौते का उद्देश्य निर्बाध सीमा पार प्रेषण की सुविधा प्रदान करना है।
  • कार्यान्वयन पर, UPI और NPI के उपयोगकर्त्ताओं के पास कम लागत पर भारत तथा नेपाल के बीच त्वरित लेन-देन करने की क्षमता होगी।

साउथ इंडियन बैंक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक का पुरस्कार दिया गया

  • साउथ इंडियन बैंक को 19वें IBA वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी सम्मेलन में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार मुंबई में भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर द्वारा साउथ इंडियन बैंक के MD और CEO पी.आर. शेषाद्री को प्रदान किये गए।
  • IBA वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी सम्मेलन, एक्सपो और उद्धरण एक वार्षिक कार्यक्रम है तथा भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा स्थापित किया गया है।

DoT ने संगम: डिजिटल ट्विन पहल लॉन्च की

  • दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 'संगम: डिजिटल ट्विन' पहल का अनावरण किया है।
  • DoT ने संगम के आउटरीच कार्यक्रम में पूर्व-पंजीकरण करने तथा सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये उद्योग के अग्रदूतों, स्टार्टअप, MSME, शिक्षाविदों, नवप्रवर्तकों और दूरदर्शी विचारकों को आमंत्रित किया।
  • ‘संगम’ सभी हितधारकों को एक मंच पर लाता है, जिसका लक्ष्य अभिनव विचारों को मूर्त समाधानों में बदलना, परिकल्पना व कार्यान्वयन के बीच के अंतर को समाप्त करना और अभूतपूर्व बुनियादी ढाँचे की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करना है।