करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स

16 मई, 2024

    «    »
 16-May-2024

    No Tags Found!

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2024

  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस प्रतिवर्ष 15 मई को मनाया जाता है।
  • यह दिन पारिवारिक कल्याण और परिवारों को प्रभावित करने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 2024 की थीम ‘Families and Climate Change.’ अर्थात् ‘परिवार और जलवायु परिवर्तन’ है।

पी. श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

  • तमिलनाडु के पी. श्यामनिखिल दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट- 2024 में भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर (GM) बने।
  • उन्होंने वर्ष 2011 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (GM) का खिताब जीता था और उसी वर्ष मुंबई मेयर कप में अपना पहला GM नॉर्म भी हासिल किया था।

GIFT सिटी में IIBX का ट्रेडिंग-क्लियरिंग सदस्य बना SBI

  • SBI गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग सदस्य बनने वाला पहला बैंक बन गया है।
  • यह SBI IBU गिफ्ट सिटी को IIBX प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने और अपने ग्राहक की ओर से ट्रेड का निपटान करने में सक्षम बनाता है।

IIT बॉम्बे में साइबर-फिज़िकल सिस्टम कार्यशाला में चौथी प्रौद्योगिकी नवाचार का आयोजन

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे में चौथी साइबर-फिज़िकल सिस्टम टेक्नोलॉजी इनोवेशन (TIPS) कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • यह एक द्वि-वार्षिक कार्यशाला है जिसमें 25 टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब TIH में से प्रत्येक अपनी प्रगति और उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है।
  • यह सरकार, स्टार्टअप, निवेशकों, शिक्षाविदों और उद्योग सहित सभी हितधारकों के लिये संवाद करने, विचारों का आदान-प्रदान करने तथा साइबर-फिज़ि कल सिस्टम डोमेन में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकास का एक मंच है।

RBL बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये क्वांट MF को RBI की 

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने क्वांट म्यूचुअल फंड (MF) को RBL बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की स्वीकृती दी है।
  • अनुमोदन से क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड को RBL बैंक में भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.98% तक की कुल हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति मिलती है।