Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

16 जून, 2023

    «    »
 16-Jun-2023

    No Tags Found!

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 2023

  • प्रत्येक वर्ष 15 जून को वर्ल्ड एल्डर एब्यूज़ अवेयरनेस डे यानी विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day 2023) मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और उपेक्षा को लेकर हर किसी को जागरूक करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड एल्डर एब्यूज़ अवेयरनेस डे, 2023 के लिये "क्लोजिंग द सर्कल: एड्रेसिंग जेंडर-बेस्ड वॉयलेंस (जीबीवी) इन ओल्ड एज़ पॉलिसी, लॉ एंड एविडेंस-बेस्ड रिस्पॉन्सेस" थीम चुनी है।

शक्तिकांत दास 'गवर्नर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘गवर्नर ऑफ द ईयर 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • उन्हें “कोविड-19 महामारी, रूस-यूक्रेन संघर्ष और मुद्रास्फीति से निपटने के लिये किये गए प्रयासों के दौरान उनके योगदान हेतु प्रदान किया गया है।

वैश्विक पवन दिवस 2023

  • प्रत्येक वर्ष 15 जून को मनाया जाने वाला वैश्विक पवन दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
  • पहला पवन दिवस 2007 में यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (European Wind Energy Association- EWEA)  द्वारा आयोजित किया गया था।
  • वर्ष 2009 में यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) और वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद (Global Wind Energy Council) ने पवन दिवस को एक वैश्विक कार्यक्रम बनाने के लिए सहयोग किया।   
  • यह दिवस पवन की शक्ति को स्वीकार करता है और एक स्थायी संसाधन के रूप में इसकी क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। 

वैश्विक DPI शिखर सम्मेलन

  • G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक के साइड इवेंट के रूप में ग्लोबल डीपीआई शिखर सम्मेलन पुणे, महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा एमएसडीई में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 
  •  शिखर सम्मेलन के लिये  डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) की थीम ‘’ईज़ ऑफ लिविंग, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और ईज़ ऑफ गवर्नेंस’’ ।
  • शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने चार देशों अर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ और बारबुडा के साथ भारत स्टैक साझा करने पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये, जो जनसंख्या के पैमाने पर लागू सफल डिजिटल समाधान है।

इंडिया स्टैक

  • इंडिया स्टैक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के संग्रह को संदर्भित करता है जो सरकारी और निजी कंपनियों दोनों को कैशलेस तथा पेपरलेस प्रौद्योगिकी उत्पादों को लागू करने में सक्षम बनाता है।

एयर डिफेंडर 23

  • 12 जून, 2023 को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization- NATO) ने यूरोप में "एयर डिफेंडर 23" अभ्यास शुरू किया, जिसकी मेज़बानी जर्मनी ने की।
  • 12 जून से 23 जून, 2023 तक होने वाले इस अभ्यास में जापान और स्वीडन सहित 25 NATO और भागीदार देशों के 250 सैन्य विमानों की भागीदारी शामिल है।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यूरोप में अमेरिका की मज़बूत उपस्थिति बनाए रखना और व्यापक प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाना है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित ड्रोन और क्रूज़ मिसाइल हमलों के खिलाफ NATO क्षेत्र की रक्षा के लिये पारस्परिकता और तत्परता को बढ़ाना है।
  • प्रशिक्षण मिशन उत्तरी सागर, बाल्टिक सागर और दक्षिणी जर्मनी में आयोजित किये  जाएंगे।
  •  वर्ष 2018 में यूक्रेन के क्रीमिया पर रूसी अधिग्रहण के प्रत्युत्तर में "एयर डिफेंडर" की अवधारणा की कल्पना की गई थी।