15 जून, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 15-Jun-2023

विश्व रक्तदाता दिवस 2023

  •  विश्व रक्तदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले निःस्वार्थ व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करने तथा जीवन और मानव दया के मूलभूत पहलुओं का सम्मान करने के लिये मनाया जाता है।
  • यह दिन विश्व भर में स्वैच्छिक रक्त दाताओं को उनके रक्तदान के उदार कार्यों के लिये पहचानने और आभार व्यक्त करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
  • यह सुरक्षित रक्त संचार की सार्वभौमिक उपलब्धता की गारंटी के महत्त्व पर भी प्रकाश डालता है।
  • विश्व रक्तदाता दिवस, 2023 की थीम "खून दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो Give blood, give plasma, share life, share often ” है।

GSITI- हैदराबाद को "अति उत्तम" के रूप में मान्यता प्रदान की गई

  • खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (जीएसआईटीआई) को इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्कृष्ट सेवाओं और पृथ्वी विज्ञान प्रशिक्षण के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिये राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीईटी) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।
  • क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी), एनएबीईटी और भारतीय गुणवत्ता नियंत्रण की टीम ने कार्यस्थल पर ही इसका मूल्यांकन किया और अति उत्तम की ग्रेडिंग के साथ प्रत्यायन प्रमाणपत्र प्रदान किया।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (Geological Survey of India Training Institute- GSITI)

  • जीएसआईटीआई का मुख्यालय हैदराबाद में है, जिसे वर्ष 1976 में स्थापित किया गया था। इसके छह क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रभाग (आरटीडी) हैदराबाद, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता और शिलांग में स्थित हैं। 
  • इसके अलावा चित्रदुर्ग (कर्नाटक), रायपुर (छत्तीसगढ़), जावर (राजस्थान) और कुजू (झारखंड) में भी चार क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एफटीसी) स्थापित किये गए हैं।
  • ये केंद्र भूविज्ञान के विभिन्न विषयों में भूविज्ञान पेशेवरों, शिक्षकों, शोधकर्त्ताओं और छात्रों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये खान मंत्रालय के दृष्टिकोण के अनुसार स्थापित किये गए हैं। 

भारत और संयुक्त अरब अमीरात का वर्ष 2030 तक $100 बिलियन गैर-तेल व्यापार का लक्ष्य

  • भारत-संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (Comprehensive Economic Partnership Agreement- CEPA) की संयुक्त समिति की उद्घाटन बैठक के दौरान, भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपने मौजूदा गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार को वर्ष 2030 तक 48 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने पर पारस्परिक रूप से सहमती बनी है।
  • यह निर्णय दोनों देशों के अपने व्यापार सहयोग को प्रबल करने और पेट्रोलियम उद्योग से परे आर्थिक संबंधों का विस्तार करने के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करता है।
  • अगले सात वर्षों में, दोनों राष्ट्रों का प्राथमिक लक्ष्य अपने गैर-पेट्रोलियम व्यापार की मात्रा को दोगुना करने पर केंद्रित होगा।

पैटर्सन जोसेफ ने RSL क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार- 2023 जीता

  • लेखक पैटर्सन जोसेफ को रॉयल सोसाइटी ऑफ लिटरेचर (RSL) द्वारा उनके उल्लेखनीय डेब्यू/प्रथम उपन्यास, 'द सीक्रेट डायरीज़ ऑफ चार्ल्स इग्नाशियस सैंचो' के लिये प्रतिष्ठित क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया गया है।

RSL क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार

  • कथा या गैर-काल्पनिक लेखन के क्षेत्र में पहली बार किसी लेखक की उपलब्धि को मान्यता प्रदान करने के लिये प्रतिवर्ष RSL क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार प्रस्तुत किया जाता है।
  • यह प्रतिष्ठित सम्मान उन लेखकों को दिया जाता है, जो 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और अपनी पहली पुस्तक प्रकाशित करवाते हैं।

कोहिमा में भारतीय रिज़र्व बैंक का नया उप-कार्यालय

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में एक उप-कार्यालय का उद्घाटन करके पूर्वोत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की शुरुआत की है।
  • RBI के इस निर्णय का उद्देश्य क्षेत्र में अपनी पहुँच का विस्तार करना और स्थानीय आबादी को वित्तीय सेवाओं के प्रावधान में सुधार करना है।
  • केंद्रीय बैंक ने ईटानगर में एक कार्यालय स्थापित करने का भी इरादा व्यक्त किया है, जो पूर्वोत्तर में अपनी परिचालन क्षमताओं को मज़बूत करने के लिये अपने समर्पण को रेखांकित करता है।

इकबाल मसीह पुरस्कार, 2023

  • वकील और कार्यकर्त्ता ललिता नटराजन को बाल श्रम के खिलाफ लड़ाई में उनके असाधारण प्रयासों के लिये संयुक्त राज्य श्रम विभाग द्वारा प्रतिष्ठित 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • 30 मई को चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में आयोजित एक समारोह में महावाणिज्य दूत जूडिथ रविन द्वारा नटराजन को पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • नटराजन तमिलनाडु के समाज रक्षा विभाग में बाल कल्याण समिति (उत्तर क्षेत्र) के सदस्य हैं, यह सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि बाल श्रम और यौन अपराधों के पीड़ितों को बाल श्रम अधिनियम एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत उचित मुआवजा मिले।
  • इकबाल मसीह पुरस्कार वर्ष 2008 में श्रम सचिव द्वारा स्थापित एक अमेरिकी कॉन्ग्रेस-अधिदिष्ट, गैर-मौद्रिक पुरस्कार है जो बाल श्रम से निपटने में असाधारण योगदान का सम्मान करने के लिये प्रदान किया जाता है।

संशोधक

  •  13 जून 23 को भारतीय नौसेना के लिये एल एंड टी/जीआरएसई द्वारा निर्मित किये जा रहे सर्वे वैसल्स (लार्ज) (SVL) परियोजना के चार जहाजों में से चौथा 'जिसका नाम 'संशोधक' है, को चेन्नई के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया।
  • इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर वीएडीएम अधीर अरोड़ा थे। नौसेना की समुद्री परंपरा को बरकरार रखते हुए, श्रीमती तन्वी अरोड़ा ने अथर्ववेद के मंत्रोच्चारण के साथ जहाज का शुभारंभ किया।
  • 'संशोधक' जहाज, जिसका अर्थ 'शोधकर्त्ता' होता है, एक सर्वेक्षण पोत के रूप में जहाज की प्राथमिक भूमिका को दर्शाता है।