करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स

13 अक्तूबर, 2023

    «    »
 13-Oct-2023

    No Tags Found!

सर्विसेज़ स्प्रिंटर मणिकांता ने 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

  • मणिकांता होबलीधर ने बेंगलुरु में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरा सेमीफाइनल रिकॉर्ड10.23 सेकेंड के समय के साथ जीता।
  • होबलीधर ने 10.26 सेकंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अप्रैल 2016 से अमिय कुमार मलिक के नाम था।

ऑपरेशन अजय

  • इज़रायल और हमास में जारी भीषण जंग के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण की गारंटी के लिये सरकार के समर्पण को रेखांकित करते हुए यह घोषणा की।

बेस्ट इनोवेशन इन रिफाइनरी पुरस्कार 2023

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने एक बार फिर वर्ष 2022-23 के लिये प्रतिष्ठित ‘बेस्ट इनोवेशन इन रिफाइनरी’ पुरस्कार जीता है, जो 26वीं ऊर्जा प्रौद्योगिकी मीट 2023 में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा दिया गया था।
  • यह उल्लेखनीय पुरस्कार IOCL, BPCLऔर HPCL जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ तीव्र प्रतिस्पर्द्धा के बाद हासिल किया गया है।
  • यह लगातार दूसरा वर्ष है जब MRPL को यह सम्मान मिला है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने इंटेलिजेंट शिकायत निगरानी प्रणाली (IGMS) 2.0 लॉन्च किया

  • कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 29 सितंबर 2023 को "Digital DARPG" विषयवस्तु के तहत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) में विशेष अभियान 3.0 का शुभारंभ किया।
  • इस "Digital DARPG" विषय वस्तु के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने अखिल भारतीय एकीकृत सेवा वितरण पोर्टल को बढ़ावा देने, सार्वजनिक शिकायतों में लंबित मामलों को कम करने, जन शिकायतों के प्रभावी समाधान के लिये कृत्रिम बुद्धिमता/उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिये एवं स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना शामिल है।

IOC और रिलायंस ने भारत में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और रिलायंस फाउंडेशन ने भारत के महाराष्ट्र में बच्चों के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को स्थापित करने के लिये सहयोग किया है।
  • इस साझेदारी में नामित स्कूलों में ग्रेड-विशिष्ट गतिविधियाँ, एथलीटों और छात्रों के बीच बातचीत तथा ओलंपिक मूल्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल शामिल होगी।
  • ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम नामक इस कार्यक्रम का ओडिशा में खेलों में उपस्थिति और भागीदारी में वृद्धि के साथ सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।