Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

13 मई, 2023

    «    »
 13-May-2023

    No Tags Found!

अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस 2023

  • संयुक्त राष्ट्र ने पौधों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के महत्त्व पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस (IDPH) के रूप में नामित किया है।
  • इस पहल का उद्देश्य भूखमरी को समाप्त करना, गरीबी को कम करना, जैव विविधता और पर्यावरण को संरक्षित करना एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2020 को अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य वर्ष' के रूप में घोषित किया था।

एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को प्रोत्साहन हेतु आयुष मंत्रालय एवं ICMR के बीच समझौता

  • आयुष मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( Indian Council of Medical Research - ICMR) द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने एवं सहयोग करने के लिये एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते का उद्देश्य उच्च प्रभाव अनुसंधान को बढ़ावा देने की दृष्टि से स्वास्थ्य सेवा में राष्ट्रीय महत्त्व के चिन्हित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है जो साक्ष्य सृजन करने के लिये आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करता है।

शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम-2023

  • हाल ही में भारत ने नई दिल्ली में पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation -SCO) स्टार्ट-अप फोरम के तीसरे संस्करण की मेज़बानी की।
  • वाणिज्य मंत्रालय के तहत उद्योग आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने स्टार्ट-अप इंडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • मंच का उद्देश्य SCO सदस्य राज्यों में स्टार्ट-अप्स के बीच बातचीत को बढ़ावा देना, नवाचार को बढ़ावा देना, रोज़गार का सृजन करना और प्रतिभा का निर्माण करना है।

प्रधानमंत्री ने राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा राजस्थान के नाथद्वारा में बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से उदयपुर-डूंगरपुर और बाँसवाड़ा क्षेत्रों को लाभ होगा, जबकि बिलाड़ा और जोधपुर खंडों के माध्यम से सीमा तक पहुँच में सुधार होगा। इसके अलावा, निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जयपुर और जोधपुर के बीच यात्रा का समय तीन घंटे तक कम हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

उन्नति सहायक कंपनी ओरा फाइनेंस को एक NBFC संचालित करने के लिये लाइसेंस प्रदान किया

  • एग्रीटेक कंपनी उन्नति ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी ओरा फाइनेंस (Ora Finance) को NBFC के रूप में कार्य करने का लाइसेंस मिल गया है।
  • ओरा फाइनेंस अब वर्तमान कृषि-वित्त पोषण की कमी को पूरा करने का प्रयास करते हुए कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न हितधारकों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम है।
  • उन्नति के पास 100,000 से अधिक पंजीकृत खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों का एक नेटवर्क है, जो किसानों से जुड़ने तथा उनके कृषि व्यवसाय संचालन की निगरानी करने के लिये इसके uStore एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं।
  • इसके अनुप्रयोगों के माध्यम से, ये साझेदार 13 लाख से अधिक किसानों के साथ जुड़ते हैं। एग्री-फिनटेक फर्म के अनुसार, नवाचार और डेटा विश्लेषण पर ध्यान देने के साथ, कंपनी ने उत्पाद खरीद, फसल की खेती, उत्पादन तथा बिक्री के सभी पहलुओं का समर्थन किया है और अंततः किसानों को उपज व मुनाफा बढ़ाने में उनकी सहायता की है।

NIIFL ने राजीव धर को अंतरिम CEO और MD नियुक्त किया

  • 11 मई, 2023 तक राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष लिमिटेड ( National Investment and Infrastructure Fund Limited-NIIFL) के कार्यकारी निदेशक व मुख्य परिचालन अधिकारी राजीव धर को NIIFL के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • अंतरिम CEO और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का यह निर्णय, वर्ष 2016 से कंपनी में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अपने वर्तमान दायित्वों से मुक्त होने की सुजॉय बोस के अनुरोध के बाद लिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2023

  • 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, जो आधुनिक नर्सिंग की अग्रणी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को उनकी जयंती पर दी जाने वाली श्रद्धांजलि है।
  • यह अवसर चिकित्सकों के साथ-साथ उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए स्वास्थ्य-देखभाल सेवा क्षेत्र में नर्सों के अमूल्य योगदान का स्मरण करता है।
  • इसका उद्देश्य विश्व स्तर पर नर्सों के समान सम्मान के महत्त्व के विषय में जागरूकता को बढ़ाना है और लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के प्रति प्रशंसा व्यक्त करने के लिये प्रेरित करना है।
  • इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जन्मतिथि को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस घोषित किया है। इसे प्रत्येक वर्ष एक विशेष थीम का के साथ मनाया जाता है और वर्ष 2023 की थीम "Our Nurses, Our Future" है।
  • यह विषय स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को नया आयाम देने में नर्सों के महत्त्व को रेखांकित कर उनके पेशेवर उन्नति में निवेश के महत्त्व पर प्रकाश डालता है।

WHO ने चेचक के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के समापन की घोषणा की

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 100 से अधिक देशों को प्रभावित करने वाली विषाणुजनित बीमारी चेचक के लिये 10 महीने लंबे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के समापन की घोषणा की।
  • WHO ने जुलाई 2022 में चेचक को अंतर्राष्ट्रीय चिंता की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल स्थिति के रूप में नामित किया था और नवंबर व फरवरी में इसकी स्थिति की पुनः पुष्टि की थी।
  • आपातकालीन समिति की सिफारिश के आधार पर, WHO के महानिदेशक, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चेचक के लिये आपातकालीन स्थिति के समापन की घोषणा की।

आलिया भट्ट को गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल एम्बेसडर नामित किया गया  

  • इतालवी लक्जरी ब्रांड गुच्ची ने आलिया भट्ट को अपना पहला भारतीय ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया है।
  • भट्ट अगले सप्ताह सियोल में होने वाले गुच्ची क्रूज-2024 शो में ब्रांड के नवीनतम ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी।

आयुष्मान खुराना भारतीय टीम की बर्लिन की विशेष ओलंपिक यात्रा के एम्बेसडर होंगे

  • बर्लिन में दिनांक 16 जून से 25 जून तक आयोजित होने वाले विशेष ओलंपिक की तैयारी में, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को उन भारतीय प्रतिभागियों को प्रेरित करने एवं उनका समर्थन करने के लिये चुना गया है।