CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 12-May-2023

12 मई, 2023

करेंट अफेयर्स

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, 2023

  • 11 मई, 2023 को प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
  • इस कार्यक्रम में 11 मई से 14 मई तक आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उत्सव की भी शुरुआत की गई।
  • इस वर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की थीम “School to Startups- Igniting Young Minds to Innovate” है।

सऊदी अरब की नई ई-वीजा प्रणाली से लाभान्वित 7 देशों में भारत भी शामिल

  • सऊदी विदेश मंत्रालय के अनुसार, मई 2023 की शुरुआत में सऊदी अरब ने जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मिस्र, भारत, बांग्लादेश, फिलीपींस और इंडोनेशिया सहित सात देशों में वीजा स्टिकर को ई-वीजा से बदल दिया है।
  • नई ई-वीजा, क्यूआर कोड के साथ जारी की जाएगी जिसका उद्देश्य सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा दूतावास संबंधी सेवाओं का आधुनिकीकरण करना और उपरोक्त देशों में यात्रा, कार्य एवं निवास हेतु वीजा जारी करने की एक डिजिटल पद्धति प्रदान करना है।
  • सऊदी राजपत्र के अनुसार यह कदम, दूतावास संबंधी सेवाओं को स्वचालित करने और विभिन्न प्रकार के वीजा प्रदान करने की प्रक्रिया स्थापित करने के व्यापक प्रयास का एक हिस्सा है।

35वाँ इंडो-थाई कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (कॉर्पेट)

  • दिनांक 3 मई से 10 मई, 2023 तक अंडमान सागर में, भारत-थाईलैंड कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल इंडो-थाई कॉर्पेट (Indo-Thai CORPAT) के 35वें संस्करण का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना ने हिस्सा लिया।
  • इस द्वि-वार्षिक समन्वित समुद्री अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री संबंधों को मज़बूत करना और हिंद महासागर में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा 'हरित सागर' की पहल

  • पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने "हरित सागर" ग्रीन पोर्ट दिशा-निर्देश पेश किये, जिसका उद्देश्य शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिये बंदरगाहों के विकास, संचालन और रख-रखाव में पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
  • इस दिशा-निर्देश में परिभाषित समय सीमा के अंदर कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिये हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया, हरित मेथनॉल/इथेनॉल जैसे स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग पर बल दिया गया है।
  • दिशा-निर्देशों का लक्ष्य एक निगरानी उपकरण के रूप में पर्यावरण प्रदर्शन संकेतकों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए कटौती, पुन: उपयोग, पुनरुत्पादन और पुनर्चक्रण के सिद्धांतों का पालन करके बंदरगाह संचालन से शून्य अपशिष्ट निर्वहन प्राप्त करना है। 

शांति निकेतन, UNESCO की अंतरिम सूची में शामिल

  • शांतिनिकेतन, भारत के पश्चिम बंगाल में स्थित एक सांस्कृतिक स्थल है, जिसे UNESCO के विश्व विरासत केंद्र द्वारा UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है।
  • यह सिफारिश, इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) द्वारा की गई थी, जो फ्राँस में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है और यूनेस्को विश्व विरासत केंद्र को सलाह प्रदान करता है जिसमें विशेषज्ञ, स्थानीय अधिकारियों, विरासत संगठनों एवं कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सितंबर 2023 में रियाद, सऊदी अरब में विश्व विरासत समिति की बैठक के दौरान विश्व विरासत सूची में उक्त स्थल के औपचारिक शिलालेख पर उम्मीद जताई है।

फिरो वरुण गांधी की पुस्तक "द इंडियन मेट्रोपोलिस: डिकंस्ट्रक्टिंग इंडियाज़ अर्बन स्पेसेस"

  • वर्ष 2023 में प्रकाशित, "द इंडियन मेट्रोपोलिस: डिकंस्ट्रक्टिंग इंडियाज़ अर्बन स्पेसेस" फिरोज़ वरुण गांधी द्वारा लिखित एक पुस्तक है, जो भारत के शहरी क्षेत्रों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे कि गरीबी, असमानता, अपराध और पर्यावरणीय क्षय जैसी कठिनाइयों पर ध्यान केंद्रित करती है।
  • पुस्तक में दावा किया गया है कि देश के शहरों को अधिक न्यायसंगत और पर्यावरणीय रूप से स्थाई बनने की आवश्यकता है।

सरकार द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु 'पोषण भी पढाई भी' पहल

  • दिनांक 10 मई को नई दिल्ली में, महिला और बाल विकास मंत्रालय (MCWD) ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के प्रोत्साहन के लिये "पोषण भी पढाई भी" नामक अपनी नवीनतम पहल की शुरुआत की।
  • इस विशिष्ट पहल का उद्देश्य, भारत में उच्च गुणवत्ता वाले प्री-स्कूल नेटवर्क को सुनिश्चित करना है। ECCE, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 (मिशन पोषण 2.0) का एक महत्त्वपूर्ण पहलू है जिसकी परिकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत की गई है।
  • ‘पोषण भी पढाई भी' भारत में विश्व का सबसे बड़ा, सार्वभौमिक, उच्च गुणवत्ता वाला प्री-स्कूल नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिये एक अग्रणी ECCE कार्यक्रम है।

रथेंद्र रमन कोलकाता पोर्ट के नए अध्यक्ष

  • भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के वर्ष 1995 बैच के सदस्य रथेंद्र रमन ने कोलकाता पोर्ट/बंदरगाह, जिसका नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कर दिया गया है, में नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
  • पहले, दक्षिण पूर्व रेलवे में मुख्य माल यातायात प्रबंधक (CFTM) के रूप में कार्यरत, रमन ने हाल ही में कोलकाता डॉक सिस्टम और हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी अध्यक्षता में बंदरगाह संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिये एक बैठक बुलाई।

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 27वीं बैठक

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (FSDC) की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की।
  • परिषद की बैठक के दौरान, इस बात पर चर्चा की गई कि वित्तीय क्षेत्र को और भी विकसित करने के लिये आवश्यक नीति एवं विधायी सुधार उपायों को तैयार किया जा सकता है इसके साथ ही न केवल लोगों की वित्तीय पहुँच बढ़ाने के लिये, बल्कि उनकी समग्र आर्थिक लाभ में भी वृद्धि की जा सकती है।