Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

12 जून, 2023

    «    »
 12-Jun-2023

    No Tags Found!

भारत, फ्राँस और संयुक्त अरब अमीरात समुद्री साझेदारी अभ्यास का पहला संस्करण

  • भारत, फ्राँस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास का पहला संस्करण 7 जून 2023 को ओमान की खाड़ी में शुरू हुआ। 
  • इस अभ्यास में भारतीय पक्ष की ओर से आईएनएस तरकश ने भाग लिया।
  • अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य भारत, फ्राँस और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को मज़बूत करना है, साथ ही समुद्री वातावरण में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों को दूर करने के उपायों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करना है।
  • यह अभ्यास व्यापारिक व्यापार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में उच्च समुद्रों पर नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में सहयोग को बढ़ाएगा।

वी. अनंतरमण को क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया 

  • वी. अनंतरमण को भारत के पहले क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • अनंतरमण ने यह पदभार एम. वी. नायर से ग्रहण किया हैं जिन्होंने हाल ही में 11 साल का कार्यकाल पूरा किया है। ट्रांसयूनियन, भारत में काम कर रहे चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है जो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह ट्रांसयूनियन का हिस्सा है।

'कंटेंटफुल कनेक्टिविटी' प्रोग्राम  

  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिये इंटरनेट कनेक्टिविटी समाधान के प्रमुख प्रदाता, माइक्रोसॉफ्ट और एयरजाल्डी नेटवर्क्स ने 'कंटेंटफुल कनेक्टिविटी' नामक तीन वर्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत साझेदारी की है।
  • इस कार्यक्रम का लक्ष्य निज़ी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी क्षेत्रों के साथ सहयोग करके भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट और सार्थक कनेक्टिविटी की उपलब्धता को बढ़ाना है।
  • 'कंटेंटफुल कनेक्टिविटी' कार्यक्रम के एक घटक के रूप में एयरजाल्डी नेटवर्क्स भारत में तीन अतिरिक्त राज्यों: तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगा। इसका उद्देश्य 12 राज्यों में फैले अपने नेटवर्क स्थानों की संख्या को 40 से बढ़ाकर 62 करने के अतिरिक्त 1,500 किलोमीटर के फाइबर नेटवर्क को शामिल करना है।
  • इस विस्तार के माध्यम से, 20,000 वर्ग किमी क्षेत्र में लगभग 500,000 सेवा-वंचित लोगों को इंटरनेट सेवाओं की सुविधा प्राप्त होगी।

सीखो और कमाओ योजना 

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो और कमाओ योजना की शुरूआत की गई है।
  • इसका उद्देश्य 100,000 युवा व्यक्तियों को मूल्यवान कौशल प्रदान करना है, जिनकी नियोक्ताओं द्वारा अत्यधिक मांग की जाती है।
  • योजना में प्रशिक्षण के लिये 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।
  • योजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि युवाओं को कौशल सीखने  के साथ-साथ 8,000 से 10,000 रुपए का भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

परामर्श के लिये राष्ट्रीय मिशन (NMM) 

  • 29 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने नेशनल मेंटरशिप मिशन (NMM) को शुरू किया था।
  • इस मिशन को प्रारंभ में देश भर के चयनित 30 केंद्रीय विद्यालयों (15 केंद्रीय विद्यालय, 10 जवाहर नवोदय विद्यालय, 5 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) में प्रयोगिक रूप में परामर्श के लिये शुरू किया था।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)- 2020 में उल्लेखित नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (NMM) कुशल पेशेवरों का एक महत्त्वपूर्ण समूह बनाने का प्रयास करता है, जो स्कूली शिक्षकों के निरंतर व्यावसायिक विकास सुनिश्चित करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सहायता प्रदान करने के लिये तैयार है।

साइक्लॉन ‘बाइपरजॉय’

  • जून में साइक्लॉन/ चक्रवात "बाइपरजॉय" का निर्माण होना असामान्य है और जलवायु परिवर्तन के कारण अरब सागर में समुद्र की सतह का बढ़ता तापमान, चक्रवात के निर्माण में महत्त्वर्ण भूमिका निभाता है। 30-32 डिग्री सेल्सियस वाले उच्च तापमान के कारण चक्रवातों की तीव्रता बढ़ती जा रही है।
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization- WMO) द्वारा स्थापित नामकरण प्रोटोकॉल के बाद, इस चक्रवात का नाम बांग्लादेश द्वारा "बिपारजॉय" रखा गया था।
  • उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण के लिये एक वर्णानुक्रम का अनुसरण किया जाता है, जिसमें सदस्य देश नाम प्रस्तुत करते हैं। बाइपरजॉय का बांग्ला में अर्थ "आपदा" है।

IICA और RRU के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा, वित्तीय अपराध, कानून प्रवर्तन, कॉर्पोरेट धोखाधड़ी व अन्य विषयों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, शिक्षा, अनुसंधान एवं  परामर्श की दिशा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (IICA) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की पेशेवर क्षमताओं को समन्वित करना है। 
  • समझौता ज्ञापन अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं परामर्श आयोजित करने के लिये IICA और RRU के बीच ज्ञान तथा संसाधनों के आदान-प्रदान का भी प्रावधान करता है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (IICA) 

  • IICA कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA), भारत सरकार द्वारा एक एकीकृत और बहु-विषयक दृष्टिकोण के माध्यम से भारत में कॉर्पोरेट क्षेत्र के विकास का समर्थन करने के लिये एक थिंक-टैंक व उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करने हेतु एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित एक संस्था है। 

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) 

  • RRU गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है। यह भारत का अग्रणी राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस विश्वविद्यालय है।

गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस को भारत में जीवन बीमा कारोबार के लिये  IRDAI से मंजूरी मिली

  • कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह की एक कंपनी गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने भारत में अपना जीवन बीमा व्यवसाय शुरू करने के लिये भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से विनियामक अनुमोदन प्राप्त किया है। 
  • हाल ही में मंजूरी मिलने के बाद भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में बीमा कंपनियों की संख्या 26 हो गई है।
  • गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) पेश करने की तैयारी कर रहा है और पहले ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को आवश्यक दस्तावेज़ सौंप चुका है।