08 जनवरी, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 08-Jan-2024

पृथ्वी घूर्णन दिवस, 2024

  • पृथ्वी घूर्णन दिवस प्रतिवर्ष 8 जनवरी को मनाया जाता है।
  • यह दिवस फ्राँसीसी भौतिक विज्ञानी लियोन फौकॉल्ट द्वारा पृथ्वी के घूर्णन के संबंध में की गई खोज के कारण मनाया जाता है।

भारत ने सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किये

  • भारत से 2024 के हज के लिये कुल 1,75,025 हज यात्रियों के कोटा को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें 1,40,020 सीटें भारत की हज समिति के माध्यम से जाने हेतु हज यात्रियों के लिये आरक्षित हैं, जिससे वर्ष 2024 में पहली बार हज करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।
  • समझौते पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा में सऊदी हज एवं उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौज़ान के साथ हस्ताक्षर किये।

सर्बानंद सोनोवाल ने पहली अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक का उद्घाटन किया

  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोलकाता में पहली अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक का उद्घाटन किया।
  • इस सत्र के दौरान उन्होंने अंतर्देशीय जहाज़ों के पर्यावरण के अनुकूल संक्रमण के लिये हरित नौका दिशा-निर्देश और रिवर क्रूज़ टूरिज़्म रोडमैप 2047 सहित अग्रणी पहल की शुरुआत की।
  • मंत्रालय का लक्ष्य मैरीटाइम इंडिया विज़न 2030 में उल्लिखित उद्देश्यों के अनुरूप अंतर्देशीय जल परिवहन की मॉडल हिस्सेदारी को मौजूदा दो प्रतिशत से बढ़ाकर पाँच प्रतिशत करना है।

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024

  • इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान करता है और यह निशुल्क है।
  • इस कार्यक्रम में कम दृष्टि, अंधापन और सीखने में अंतर सहित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है।
  • महोत्सव का लक्ष्य GMC, बम्बोलिम में एक स्थायी रीढ़ की हड्डी पुनर्वास केंद्र और एक एलिम्को इकाई जैसी पहल शुरू करना है।
  • यह महोत्सव गोवा सरकार के दिव्यांग व्यक्तियों के राज्य आयुक्त के कार्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है और सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

अफ्रीकी राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस स्थापना दिवस 2024

  • अफ्रीकी राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 8 जनवरी को मनाया जाता है।
  • इसकी स्थापना 8 जनवरी, 1912 को ब्लोमफोन्टेन में दक्षिण अफ्रीकी मूल राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस (SANNC) के रूप में की गई थी।
  • इसका प्राथमिक लक्ष्य अफ्रीकी व्यक्तियों को एकजुट करना और उनके अधिकारों तथा स्वतंत्रता की रक्षा करना था।

सुचेता सतीश ने सर्वाधिक भाषाओं में गाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया

  • सुचेता सतीश ने दुबई के एक कॉन्सर्ट में 140 भाषाओं में गाना गाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
  • इस कॉन्सर्ट का नाम कॉन्सर्ट फॉर क्लाइमेट है।