05 फरवरी, 2024
करेंट अफेयर्स
05-Feb-2024
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (NRLPS) ने BRAC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (NRLPS) ने व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाने के मिशन के साथ वैश्विक दक्षिण के नेतृत्व वाले संगठन, BRAC इंटरनेशनल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
- MoU का उद्देश्य, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(MoRD के तहत एक कार्यक्रम) के अंतर्गत सबसे गरीब लोगों को शामिल करना है।
पीएम ने CLEA- कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्घाटन किया
- पीएम नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA) - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 का उद्घाटन किया।
- इस सम्मेलन का विषय 'क्रॉस-बॉर्डर चैलेंजेस इन जस्टिस डिलीवरी' है।
- यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल कानूनी बिरादरी में विभिन्न हितधारकों के बीच चर्चा के लिये एक मंच प्रदान करके एक अद्वितीय माध्यम के रूप में कार्य करता है।
- इसमें कानूनी शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय न्याय वितरण में चुनौतियों का समाधान करने हेतु एक व्यापक रोडमैप विकसित करने के उद्देश्य से अटॉर्नी व सॉलिसिटर जनरल के लिये तैयार एक गोलमेज़ सम्मेलन शामिल है।
अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये मशाल वाहक के रूप में चुना गया
- अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के लिये मशाल वाहक के रूप में चुना गया है।
- वह ओलंपिक मशाल रिले का हिस्सा होंगे, जो 68 दिनों तक चलने वाली है, जिसमें पाँच विदेशी क्षेत्रों सहित 65 क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
- वह वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में भारत के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता थे।
बच्चों के उद्धार एवं प्रत्यावर्तन के लिये GHAR और ट्रैक चाइल्ड पोर्टल
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और NCPCR ने बच्चों के उद्धार एवं उनकी घर वापसी के लिये घर (गो होम एंड री-यूनाइट) पोर्टल की शुरुआत की।
- यह ट्रैक चाइल्ड पोर्टल महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर राज्यों और झारखंड सहित सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में लापता बच्चों का पता लगाने में सक्षम है।
- ट्रैकचाइल्ड पोर्टल गृह मंत्रालय के CCTNS या अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग तथा नेटवर्क सिस्टम से भी जुड़ा हुआ है, जो राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश पुलिस द्वारा लापता बच्चों का पता लगाने तथा उनका मिलान करने के लिये ट्रैकचाइल्ड के डेटाबेस के साथ लापता बच्चों की प्राथमिकी (FIR) का मिलान करने के लिये विभिन्न कम्प्यूटराइज्ड प्रणालियों की आधार क्षमता एवं सूचना के आदान-प्रदान की अनुमति देता है।
- ट्रैकचाइल्ड पोर्टल के एक घटक में "खोया-पाया" है, जहाँ कोई भी नागरिक किसी भी लापता या देखे गए बच्चे की रिपोर्ट कर सकता है।
- इसके अलावा, NCPCR ने घर – गो होम एंड री-यूनाइट (बच्चे का उद्धार एवं घर वापसी के लये पोर्टल) नामक एक पोर्टल विकसित और शुरू किया है। घर पोर्टल को किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) कानून, 2015 और उसके नियमों के तहत प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चों के उद्धार तथा घर वापसी की डिजिटल निगरानी एवं पता लगाने के लिये विकसित किया गया है।
पवन कुमार को वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया
- श्री पवन कुमार को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया।
- इससे पहले वह भारतीय लागत लेखा सेवा में अतिरिक्त मुख्य सलाहकार थे।
- उन्होंने वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग में CPSE के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिये एक वेब-आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत ने पेरिस में एफिल टॉवर पर UPI भुगतान लॉन्च किया
- भारत ने पेरिस, फ्राँस में एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया।
- फ्राँस में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में UPI को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
- भारतीय पर्यटक अब फ्राँस में रुपए में भुगतान कर सकते हैं।