03 नवंबर, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 03-Nov-2023

प्रधानमंत्री वर्ल्ड फूड इंडिया 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा फूड इवेंट 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू होगा।

स्वयं सहायता समूहों को मज़बूत करने के लिये प्रधान मंत्री एक लाख से अधिक SHG सदस्यों के लिये प्रारंभिक पूंजी सहायता वितरित करेंगे।


हुरुन इंडिया परोपकार सूची, 2023

HCL के संस्थापक शिव नादर और उनके परिवार ने एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2023 में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये उन्होंने 2,042 करोड़ रुपए का पर्याप्त दान दिया।

इस सूची में 119 भारतीयों को शामिल किया गया है जैसे विप्रो के अज़ीम प्रेमजी और ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ या उससे अधिक का दान दिया था।


EESL ने 'राष्ट्रीय कुशल पाक कला कार्यक्रम' लॉन्च किया

विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का एक संयुक्त उद्यम, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने अपना अभूतपूर्व राष्ट्रीय कुशल पाक कला कार्यक्रम (NECP) और ऊर्जा कुशल पंखा कार्यक्रम (EEFP) का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम का अनावरण केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा उद्योग मंत्री श्री आर.के. सिंह ने किया। इन कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) देश भर में 1 करोड़ कुशल BLDC पंखे और 20 लाख ऊर्जा-दक्ष इंडक्शन कुक स्टोव वितरित करेगा।

राष्ट्रीय ऊर्जा दक्ष पाक कला कार्यक्रम (EEFP) ने इंडक्शन-आधारित कुक-स्टोव पेश किया है, जो पारंपरिक खाना पकाने के तरीकों की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत की लागत का लाभ प्रदान करता है।


बैंक ऑफ बड़ौदा ने कडगाटूर शीतल वेंकटेशमुर्ट को डिजिटल चैनलों का प्रमुख नियुक्त किया

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल ऋण कारोबार के प्रमुख अखिल हांडा ने इस्तीफा दे दिया है।

बैंक ने डिजिटल चैनल एवं परिचालन और डिजिटल ऋण कारोबार के प्रमुख के रूप में कडगाटूर शीतल वेंकटेशमुर्त को नियुक्त करने की घोषणा की। इससे पहले वह डिजिटल चैनल और ऑपरेशंस की प्रमुख थीं।

रिज़र्व बैंक ने 10 अक्तूबर को बैंक ऑफ बड़ौदा को पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताओं की वजह से मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था।


महिंद्रा फाइनेंस SBI प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिये सह-ऋण समझौते

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने NBFC के ग्राहकों को लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिये भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक सह-ऋण गठबंधन स्थापित किया है।

इस सहयोग का उद्देश्य महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक वितरण नेटवर्क और SBI की वित्तीय रूप से कुशल पूंजी का लाभ उठाना है।

इससे आउटरीच का विस्तार हो रहा है और ग्राहकों को उनके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर बेहतर ब्याज दरों की मांग की जा रही है।