CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 02-Aug-2023

02 अगस्त, 2023

करेंट अफेयर्स

अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023

  • अखिल भारतीय शिक्षा समागम (Akhil Bhartiya Shiksha Samagam- ABSS) 30 जुलाई को संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा क्षेत्र के दिग्‍गजों ने भारत को एक समतापूर्ण और जीवंत ज्ञान समाज में बदलने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया।
  • भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह में भाषण दिया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उल्लास/ULLAS (Understanding Lifelong Learning for All in Society): नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर एक मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया।
  • प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की परिकल्पना के अनुरूप एक समतापूर्ण, समावेशी एवं बहुलवादी समाज के निर्माण में संलग्न, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिकों का निर्माण करने वाले विद्यालयों की स्थापना करने के लिये PM श्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी की है।
  • प्रधानमंत्री ने शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी जारी की हैं जो 12 भारतीय भाषाओं में अनुवादित हैं, ये विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा में अध्ययन करने के साथ उनके अधिगम में भी वृद्धि करेंगी।

भारत और मॉल्डोवा के बीच कृषि में सहयोग हेतु समझौता 

  • कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे और मॉल्डोवा के उप प्रधानमंत्री तथा कृषि एवं खाद्य उद्योग मंत्री श्री व्लादिमीर बोलेया के बीच 31 जुलाई, 2023 को दिल्ली के कृषि भवन में एक बैठक हुई।
  • बैठक का प्राथमिक उद्देश्य भारत और मोल्दोवा के बीच कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करना था।
  • बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने कृषि वस्तुओं में द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की संभावना और कृषि सहयोग बढ़ाने के लिये ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री कमांड सेंटर

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'सीएम डैशबोर्ड' के साथ-साथ 'मुख्यमंत्री कमांड सेंटर' का उद्घाटन किया।
  •  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये पहल महत्त्वपूर्ण उपाय हैं जिनका उद्देश्य आम जनता के सामने आने वाले मुद्दों का तुरंत समाधान करना और सरकारी योजनाओं का अधिक प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है।
  • ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री कमांड सेंटर का उपयोग विभिन्न विभागों में सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों  द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण सर्वोच्च स्तर से किये जाने हेतु किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

  • वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2022-23 के दौरान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने 6.23 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
  • PMMY लघु व्यवसाय उद्यमों के लिये 10 लाख रुपए तक संपार्श्विक-मुक्त संस्थागत ऋण प्रदान करता है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का शुभारंभ 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आय सृजित करने वाली गतिविधियों के लिये गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक के गिरवी-मुक्त सूक्ष्म ऋण आसानी से मुहैया कराने के उद्देश्य से किया गया था। 
  • ‘पीएमएमवाई’ के तहत ऋण दरअसल सदस्य ऋणदाता संस्थाओं (एमएलआई) यथा बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) और अन्य वित्तीय मध्यस्थों द्वारा प्रदान किये जाते हैं।

फॉक्सकॉन ने कांचीपुरम में प्लांट बनाने के लिये टीएन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

  • फॉक्सकॉन की एक इकाई फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (एफआईआई) ने इलेक्ट्रॉनिक घटकों के लिये एक नई सुविधा स्थापित करने हेतु तमिलनाडु राज्य के साथ एक समझौता किया है, जिससे 6,000 रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
  • एफआईआई का इरादा चेन्नई के पास कांचीपुरम ज़िले में स्थित परिसर के निर्माण में 1,600 करोड़ रुपए ($194.45 मिलियन) का निवेश करने का है।

अकीरा रैनसमवेयर

  • भारत सरकार ने अकीरा नामक खतरनाक रैंसमवेयर के संबंध में चेतावनी जारी की है, जो विशेष रूप से विंडोज और लिनक्स सिस्टम को लक्षित कर रहा है।
  • इस रैनसमवेयर के लिये  ज़िम्मेदार समूह न केवल डेटा को एन्क्रिप्ट करता है, बल्कि व्यक्तिगत जानकारी भी चुराता है, पीड़ितों को फिरौती देने के लिये मज़बूर करता है।
  • यदि फिरौती का भुगतान नहीं किया जाता है, तो समूह समझौता किये गए डेटा को डार्क वेब पर उज़ागर करने की धमकी देता है।