Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024






कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट/CUET(UG)

संक्षिप्त परिचय


CUET देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये एक साझा प्रवेश परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2022-23 से लागू है। CUET(UG) परीक्षा का प्रारूप/मोड हाइब्रिड [पेन-पेपर/कंप्यूटर (CBT) आधारित] है। इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है। CUET से पूर्व सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) नामक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पूर्वस्नातक, स्नातकोत्तर, इंटीग्रेटेड कोर्सेज़ एवं डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये किया जाता था। वर्तमान में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में UG (पूर्वस्नातक) पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश हेतु CUET परीक्षा को अनिवार्य किया गया है|

CUET(UG) प्रवेश परीक्षा अभ्यर्थियों को एक समान मंच और समान अवसर प्रदान करती है ताकि विद्यार्थियों का विश्वविद्यालयों से बेहतर जुड़ाव स्थापित हो सके। CUET(UG) की प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय (MCQs) होगी। एक अभ्यर्थी CUET(UG) की प्रवेश परीक्षा में सभी विषयों/प्रश्नपत्रों में से अधिकतम 6 विषयों से परीक्षाएँ दे सकता है। CUET(UG) की प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1 अंक का ऋणात्मक अंकन भी किया जाएगा। अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों के UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है। NTA द्वारा भाषा/ डोमेन विषय/ जनरल टेस्ट की परीक्षा को एक ही शिफ्ट (पाली) में आयोजित किया जाएगा, जिससे नॉर्मलाइजेशन से बचा जा सके; किंतु यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा का आयोजन एक से अधिक शिफ्ट में किया जाता है तो प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में प्राप्त मूल अंकों को समप्रतिशतता (Equipercentile) पद्धति के माध्यम से नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। CUET(UG) पाठ्यक्रम के अर्हता-संबंधी मानदंड वांछित विश्वविद्यालय एवं पाठ्यक्रम पर निर्भर करते हैं, अतः अभ्यर्थियों को वांछित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अर्हता मानदंडों के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिये।

परीक्षा का पैटर्न और मूल्यांकन विधि


CUET (UG) के संबंध में NTA द्वारा निर्धारित प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं :


ऑफिशियल वेबसाइट  exams.nta.ac.in/CUET-UG/
परीक्षा का मोड/प्रणाली CUET(UG) परीक्षा का प्रारूप/मोड हाइब्रिड [पेन-पेपर / कंप्यूटर (CBT) आधारित] है, जो केवल निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही दी जा सकती है।
नोट : यह पंजीकरण के पश्चात् अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करेगा|
परीक्षा का माध्यम परीक्षा 13 भाषाओं - अंग्रेज़ी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
कुल विषय
  • कुल 61 [33 भाषाएँ, 27 डोमेन विषय तथा 1 जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण)] विषय शामिल किये गए हैं, जिनमें कोई अभ्यर्थी अधिकतम 6 विषयों से परीक्षा दे सकता है|
  • अधिकतम 6 विषय- जनरल टेस्ट और 1 या 2 भाषाओं सहित 4 या 5 डोमेन विषय हो सकते हैं| या अभ्यर्थी भाषाओं (भारतीय और विदेशी) तथा जनरल टेस्ट सहित अधिकतम 6 विषय चुन सकते हैं|
  • नोट : अभ्यर्थियों को कम-से-कम एक भाषा का चयन करने की सलाह दी जाती है|
प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
प्रश्नों की संख्या
  • सभी प्रश्नपत्रों के लिये 50 में से 40 प्रश्न तथा जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) के लिये 60 में से 50 प्रश्न हल करने अनिवार्य होंगे|
  • गणित/प्रायोगिक गणित, अकाउंटेंसी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास तथा जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) हेतु परीक्षा की समयावधि 60 मिनट, जबकि अन्य सभी विषयों के लिये परीक्षा की समयावधि 45 मिनट होगी|
मूल्यांकन विधि
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिये 5 अंक दिये जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1 अंक का ऋणात्मक अंकन किया जाएगा।
  • NTA द्वारा भाषा/ डोमेन विषय/ जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) की परीक्षा को एक ही शिफ्ट (पाली) में आयोजित किया जाएगा, जिससे नॉर्मलाइजेशन से बचा जा सके|
  • यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा का आयोजन एक से अधिक शिफ्ट में किया जाता है, तो प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में प्राप्त मूल अंकों को समप्रतिशतता (Equipercentile) पद्धति के माध्यम से नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा।

CUET (UG) परीक्षा की संरचना


  • CUET (UG) भाषाओं/डोमेन विषयों/जनरल टेस्ट का एक समग्र पैकेज है जिसमें अधिकांश विश्वविद्यालयों में उपलब्ध अधिक-से-अधिक विषयों/भाषाओं को शामिल किया गया है।
  • विद्यार्थी को अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में वांछित पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवश्यक परीक्षा/टेस्ट का चयन करना होगा।
  • विद्यार्थी द्वारा चुने गए विषय/प्रश्नपत्र वांछित विश्वविद्यालय की अपेक्षाओं के अनुरूप होने चाहिये।
  • CUET (UG) में निम्नलिखित 61 विषय/प्रश्नपत्र शामिल किये गए हैं :
    • 33 भाषाएँ
    • 27 डोमेन विशिष्ट विषय
    • जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण)

विषय/प्रश्नपत्र कुल विषय उत्तरित प्रश्नों की संख्या प्रश्नों का प्रकार
भाषाएँ इसमें 33* अलग-अलग भाषाएँ शामिल हैं। इनमें से किसी भी भाषा का चयन किया जा सकता है। प्रत्येक भाषा में 50 में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। भाषा अनुभाग निम्नलिखित विषयों पर आधारित होगा : :
1. बोधगम्यता/रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन : ये तीन तरह के होंगे -
(i) तथ्यात्मक
(ii) कथात्मक
(iii) साहित्यिक
2. मौखिक अभिक्षमता
3. शब्दावली
डोमेन विशिष्ट विषय इस सेक्शन के अंतर्गत 27**डोमेन विशिष्ट विषयों का उल्लेख किया गया है। इस सेक्शन में 50 में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न केवल 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे ऐसे किसी भी पूर्वस्नातक कार्यक्रम/ कार्यक्रमों के लिये जहाँ प्रवेश हेतु एक जनरल टेस्ट का उपयोग किया जा रहा है। 60 में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक अभिक्षमता, संख्यात्मक अभिक्षमता, क्वांटिटेटिव रीज़निंग (मूलभूत गणितीय अवधारणाएँ- अंकगणित /बीजगणित/ज्यामिति/क्षेत्रमिति/सांख्यिकी का सामान्य अनुप्रयोग), तार्किक तथा विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति|

नोट : गणित/प्रायोगिक गणित, अकाउंटेंसी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास तथा जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) हेतु परीक्षा की समयावधि 60 मिनट जबकि अन्य सभी विषयों की परीक्षा की समयावधि 45 मिनट निर्धारित की गई है।

  • भाषाएँ (33)* : तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, ओडिया, बांग्ला, असमिया, पंजाबी, अंग्रेज़ी, हिंद, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, नेपाली, फारसी, इतालवी, अरबी, सिंधी, कश्मीरी, कोंकणी, बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संथाली, संस्कृत, तिब्बती, जापानी, रूसी, चीनी
  • डोमेन विशिष्ट विषय (27) : परीक्षा में 27 डोमेन विशिष्ट विषयों को शामिल किया गया है, जो निम्नलिखित हैं -
    • अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग
    • कृषि
    • नृविज्ञान
    • बायोलॉजी/बायोलॉजिकल स्टडीज़/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री
    • बिजनेस स्टडीज़
    • रसायन विज्ञान
    • पर्यावरणीय अध्ययन
    • कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास
    • अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र
    • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
    • उद्यमिता
    • ललित कलाएँ/दृश्य कलाएँ(मूर्तिकला/चित्रकला)/वाणिज्यिक कला
    • भूगोल/भूविज्ञान
    • इतिहास
    • गृह विज्ञान
    • भारत की ज्ञान परंपरा और व्यवहार
    • विधिक अध्ययन
    • मास मीडिया/मास कम्यूनिकेशन
    • गणित/प्रायोगिक गणित
    • निष्पादन कलाएँ
    • शारीरिक शिक्षा/राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)/योग
    • भौतिकी
    • राजनीति विज्ञान
    • मनोविज्ञान
    • संस्कृत
    • समाजशास्त्र
    • शिक्षण अभिरुचि
  • एक अभ्यर्थी द्वारा प्रयोज्य विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालयों के अनुरूप किसी भी वांछित डोमेन विषयों/भाषाओं का चयन किया जा सकता है।
  • उपर्युक्त डोमेन विषयों/भाषाओं/जनरल टेस्ट में से एक अभ्यर्थी अधिकतम 6 विषयों का चयन कर सकता है।

नोट : CUET (UG) 2024 के संबंध में दी गई उपर्युक्त सभी सूचनाएँ 27 फरवरी, 2024 को NTA द्वारा जारी ‘इन्फॉर्मेशन बुलेटिन’ (Information Bulletin) पर आधारित हैं ।


हमारे कोर्सेज़


CUET (UG) परीक्षा के लिये हमारे द्वारा जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण), हिंदी भाषा, अंग्रेज़ी भाषा व 6 डोमेन विषयों (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व जीव विज्ञान) की कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं| कोर्सेज़ व कॉम्बो पैक्स का विस्तृत विवरण निम्नलिखित है :

CUET(UG) कोर्सेज़ (क्रय हेतु)
क्र.सं. सिंगल कोर्स/कॉम्बो पैक शुल्क
1 जनरल टेस्ट (सामान्य अभिरुचि परीक्षण) ₹ 2999/-
2 भाषा (हिंदी) ₹ 2999/-
3 डोमेन विषय (कोई 1) ₹ 2999/-
4 जनरल टेस्ट + 2 भाषाएँ (हिंदी एवं अंग्रेज़ी) ₹ 3499/-
5 जनरल टेस्ट + 2 भाषाएँ (हिंदी एवं अंग्रेज़ी)+डोमेन विषय (कोई 1) ₹ 4499/-

नोट : जनरल टेस्ट + हिंदी भाषा + अंग्रेज़ी भाषा की कुल फीस ₹3499/- है| इस कोर्स के साथ यदि कोई अभ्यर्थी डोमेन विषय का चुनाव करता है, तो डोमेन विशिष्ट विषय के लिये फ़ीस में ₹1000/- की बढ़ोतरी हो जाएगी|


‘दृष्टि’ ही क्यों?


एक कोचिंग संस्थान के रूप में 'दृष्टि आईएएस' पिछले 25 वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद है। सिविल सेवा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विद्यार्थियों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए हम अब CUET जैसी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं|

NTA द्वारा निर्धारित CUET (UG) के पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की जटिलता इस प्रवेश परीक्षा को अधिक कठिन बनाती है। यह बात सत्य है कि इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं का न तो अनुभव होगा और न ही पाठ्यक्रम के विषयवस्तु की अच्छी समझ ही होगी। ऐसे अभ्यर्थियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने अपने CUET (UG) कोर्सेज़ को समावेशी प्रकृति का बनाया है ताकि कोई अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में अन्य के मुकाबले पीछे न रहे। इसके लिये हमने न केवल CUET(UG) संबंधी कोर्सेज़ की शुरुआत की है, बल्कि इससे संबंधित क्लास नोट्स, पुस्तकें, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया हैंडल्स का भी प्रारंभ किया है| हमारे क्लास नोट्स एवं पुस्तकें विभिन्न स्तरों पर विषय संबंधी विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तैयार किये जाते हैं, जिससे उनकी विश्वसनीयता प्रामाणिक हो जाती है|

हमारा पूर्ण प्रयास है कि हम टीचिंग व एंट्रेंस एग्ज़ाम्स में भी विद्यार्थियों को वही गुणवत्ता उपलब्ध कराएँ, जिसके लिये हम जाने जाते हैं। हमारा पूर्ण विश्वास है कि इस नए क्षेत्र में भी हम सफलता की कहानी दुहरा सकेंगे और विद्यार्थियों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।