प्रवेश संबंधी दिशानिर्देश व आवश्यकताएँ

Home / प्रवेश संबंधी दिशानिर्देश व आवश्यकताएँ

प्रवेश संबंधी दिशानिर्देश

दिल्ली विश्वविद्यालय(स्नातक) के लिये कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल

    «    »
 19-Jun-2024

CSAS पोर्टल का परिचय

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिये स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ करते हुए अपना कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च किया।

नया अतिरिक्त कोटा (Supernumerary Quota)

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक नया अतिरिक्त कोटा शुरू किया गया है। इस कोटे के तहत विश्वविद्यालय के कॉलेजों के सभी विभागों में प्रत्येक कक्षा में एकल बालिका संतान के लिये एक सीट आरक्षित की जाएगी। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने प्रत्येक कॉलेज के प्रत्येक कार्यक्रम में अनाथ छात्रों, एक बालक और एक बालिका को प्रवेश प्रदान करने के लिये एक समान अतिरिक्त श्रेणी शुरू की थी।

प्रवेश विवरण और CUET की आवश्यकताएँ

"स्नातक पाठ्यक्रमों के 79 कार्यक्रमों में लगभग 71,000 सीटों के लिये प्रवेश शुरू होंगे। 69 कॉलेजों में BA कार्यक्रमों के कुल 183 विषय संयोजन उपलब्ध हैं। इन कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में प्राप्त मेरिट स्कोर के आधार पर होगा।"

दो-चरणीय प्रवेश प्रक्रिया

  • स्नातक प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला चरण, जो कि 28 मई को शुरू हुआ, में अभ्यर्थियों को अपना व्यक्तिगत विवरण, कक्षा 12वीं के शैक्षणिक अंक और CUET आवेदन संख्या भरनी होगी।
  • दूसरा चरण CUET के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा और इसमें अभ्यर्थियों को अपने कार्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताएँ भरनी होंगी। इसके बाद विश्वविद्यालय उपलब्ध सीटों को भरने के लिये सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

विषय-चयन और योग्यता

"अभ्यर्थियों को अपनी CUET परीक्षा  के लिये उन विषयों में से चयन करना चाहिये जो उन्होंने कक्षा 12 में पढ़े हैं। DU केवल उन्हीं CUET पेपर्स पर विचार करेगा जो अभ्यर्थी द्वारा स्कूल में पढ़े गए विषय के समान हैं।"

प्रवेश के अवसरों को अधिकतम करना

अभ्यर्थी दिये गए विषय विवरण के आधार पर प्रत्येक कार्यक्रम के अपने संचयी अंक देख पाएंगे जिसके लिये वे पात्र हैं। अभ्यर्थियों को CSAS प्रवेश नीति के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिये अधिकतम संख्या में कार्यक्रमों का चयन करना चाहिये।

अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक कीजिये